ये है दुनिया का इकलौता जानवर, जिसे आजतक कोई नहीं बना पाया पालतू

शिशुपाल कुमार

Sep 1, 2023

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो शेर और बाघ तक पालते हैं, उसे पालतू रखते हैं

Credit: pixabay

हाथी तो सदियों से इंसानों का पालतू रहा है, लेकिन जंगल में एक ऐसा भी जानवर है

Credit: pixabay

साइकिल से लेकर चांद तक

जो देखने में तो छोटा है, लेकिन उसे आजतक कोई पालतू नहीं बना पाया है

Credit: pixabay

इस जानवर का नाम भेड़िया है, भेड़िया अपने इलाके में टॉप का शिकारी होता है

Credit: pixabay

इंसानों और शेरों को छोड़ दिया जाए तो इसे किसी से भी चुनौती नहीं मिलती

Credit: pixabay

कभी-कभी तो इन दोनों पर भी भेड़िए भारी पड़ जाते हैं

Credit: pixabay

यदि इनके बच्चों को कोई उठा लाए तो वह पूरे इलाके को ही तबाह कर देते हैं

Credit: pixabay

जिसके बाद इसके बच्चे को हर हाल में छोड़ना पड़ता है

Credit: pixabay

भेड़िएं झुंड में सबसे खतरनाक होते हैं, यहां बूढ़े भेड़िए शिकार नहीं करते हैं

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूर्य की गर्मी नापने को तैयार इसरो का आदित्य एल-1, उल्टी गिनती शुरू

ऐसी और स्टोरीज देखें