Jul 15, 2023

दुनिया की सबसे बड़ी हीरे की लूट, जो आजतक है अनसुलझी

Shishupal Kumar

जहां चोरी करना लगभग नामुमकिन था, वहां 5 चोरों ने सबसे बड़ी डायमंड लूट को अंजाम दे दिया

Credit: pixabay

घटना बेल्जियम की है, जहां एंटवर्प डायमंड सेंटर में यह लूट 2003 में हुई थी

Credit: wikimedia-commons

इस चोरी को अंजाम देने वाले सिर्फ 5 लोग थे, जो 18 महीने से इस चोरी की तैयारी कर रहे थे

Credit: pixabay

सभी अपनी-अपनी फिल्ड के माहिर खिलाड़ी थे, कोई प्लान बनाने में उस्ताद तो कोई चाबी बनाने में

Credit: pixabay

जिस व्यापार केंद्र में मोबाइल-कैमरा पर प्रतिबंध था, वहां का इन्होंने वीडियो बना लिया था

Credit: pixabay

इस डकैती का मास्टरमाइंड लियोनार्डो नोटारबार्टोलो था और सिर्फ यही पकड़ा जा सका

Credit: Leonardo-Notarbartolo-facebook

मास्टरमाइंड लियोनार्डो नोटारबार्टोलो एक सैंडविच की वजह से पकड़ा गया था

Credit: pixabay

पकड़ाने के बावजूद इसने न तो हीरे का पता बताया और न ही साथियों का

Credit: pixabay

तब इन हीरों की कीमत लगभग 8 अरब रुपये थी

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपनी 63 बीवियों की इस मुगल योद्धा ने करा दी थी हत्या, शिवाजी ने चीर दिया था पेट

ऐसी और स्टोरीज देखें