Nov 16, 2023
यहां खास स्कीम में मिलेंगे फ्लैट, जानिए क्या होगा पाने का सिस्टम
अभिषेक गुप्तादेश की राजधानी दिल्ली में अगर आप फ्लैट लेना चाहते हैं, तब यह बढ़िया मौका है।
DDA के सर्वोच्च निकाय ने 'त्योहार विशेष आवासीय योजना 2023' को मंजूरी दी है।
स्कीम चालू करने का निर्णय उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में हुआ।
योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में 32,000 से ज्यादा फ्लैट बिक्री को उपलब्ध रहेंगे।
अफसरों के अनुसार, पहली दफा 1,100 से अधिक लक्जरी फ्लैट बिक्री के लिए होंगे।
बयान में कहा गया कि ये फ्लैट द्वारका, लोक नायक पुरम और नरेला जैसे स्थानों पर हैं।
भले ही लोगों के पास पहले से दिल्ली में फ्लैट/प्लॉट हों तो भी वे डीडीए फ्लैट ले सकते हैं।
फ्लैट की पेशकश ई-नीलामी और पहले आओ, पहले पाओ (एफसीएफएस) के आधार पर होगी।
डीडीए ने कहा कि योजना के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं।
Thanks For Reading!
Next: NASA-ISRO का नया मिशन, करेंगे वो करिश्मा जो आज तक नहीं हुआ
Find out More