चुनाव लड़ रहे यूसूफ पठान 'अमीरी' में नहीं कम, ऐसे जीता था 'बेगम का दिल'

Ravi Vaish

Apr 8, 2024

​क्रिकेट का मैदान छोड़ अब राजनीति​

पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान क्रिकेट का मैदान छोड़ अब राजनीति की पिच पर बैटिंग कर रहे हैं

Credit: Twitter

​मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी से ​

यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल की बहरमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी से है

Credit: Twitter

​इरफान पठान के बड़े भाई हैं​

गुजरात के बड़ौदा में जन्मे यूसुफ पठान भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बड़े भाई हैं

Credit: Twitter

TMC-BJP

​आफरीन खान फिजियोथेरेपिस्ट हैं​

यूसुफ पठान की पत्नी का नाम आफरीन खान है जो फिजियोथेरेपिस्ट हैं, फिटनेस के लिए वो आफरीन के पास गए जब वहां से लौटे तो वो दिल में बस गईं

Credit: Twitter

प्यार का तड़का

यूसुफ पठान अपनी पत्नी आफरीन खान से बेहद प्यार करते हैं और वो प्यार का तड़का लगाने में पीछे नहीं रहते हैं

Credit: Twitter

यूसुफ पठान के दो बेटे हैं

यूसुफ पठान के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा-अयान और दूसरे बेटे का नाम रियान है

Credit: Twitter

​ करीब 248 करोड़ रुपए की दौलत ​

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो यूसुफ पठान के पास करीब 248 करोड़ रुपए की दौलत है, वहीं उनकी सालाना कमाई 20 करोड़ रुपए से ज्यादा बताते हैं

Credit: Twitter

​एक लग्‍जरी बिल्डिंग ​

यूसुफ पठान के पास लगभग छह करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कीमत की एक लग्‍जरी बिल्डिंग है जहां वो भाई इरफान और परिवार के साथ रहते हैं

Credit: Twitter

​कार कलेक्शन काफी लग्जरी​

युसूफ पठान का कार कलेक्शन काफी लग्जरी है उनके पास फोर्ड एंडेवर और BMW X5 आदि लग्जरी कारें शामिल हैं

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने में बनती है एक बुलेट ट्रेन

ऐसी और स्टोरीज देखें