Oct 14, 2024

अब किसी से भी शिकायत न रही...दिल हो जाएगा खुशनुमा, अगर पढ़ ली निदा फाज़ली की ये शायरियां

Ritu raj

अब किसी से भी शिकायत न रही,जाने किस किस से गिला था पहले।

Credit: X

अपनी मर्ज़ी से कहां अपने सफ़र के हम हैं, रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।

Credit: X

एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक,जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।

Credit: X

ग़म है आवारा अकेले में भटक जाता है, जिस जगह रहिए वहां मिलते-मिलाते रहिए।

Credit: X

इस अंधेरे में तो ठोकर ही उजाला देगी, रात जंगल में कोई शम्अ जलाने से रही।

Credit: X

कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, कहीं ज़मीन कहीं आसमां नहीं मिलता।

Credit: X

कहता है कोई कुछ तो समझता है कोई कुछ,लफ़्ज़ों से जुदा हो गए लफ़्ज़ों के मआनी।

Credit: X

ख़ुदा के हाथ में मत सौंप सारे कामों को, बदलते वक़्त पे कुछ अपना इख़्तियार भी रख।

Credit: X

किसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं, तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: जीवन में पाना है ऊंचा मुकाम तो गांठ बांध लें संस्कृत के ये 7 श्लोक, हो जाएंगे सफल