Jul 11, 2023
By: Medha ChawlaCredit: Canva
Credit: Canva
सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि बरसात के मौसम में भी त्वचा की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन बहुत उपयोगी है। इसलिए त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के लिए आपको अपने बगीचे में सनस्क्रीन जरूर लगानी चाहिए।
Credit: Canva
मानसून के दौरान भीगने से बचने के लिए हमेशा बैग में छाता रखें। नहीं तो अचानक हुई बारिश से आप भीग सकते हैं। छाते के साथ भी कई बार शरीर बारिश में भीग जाता है। ऐसे में आपके शरीर को पोंछने के लिए आपके बैग में एक छोटा सा रुमाल जरूर होना चाहिए।
Credit: Canva
मानसून के दौरान महिलाएं अक्सर काम पर जाने के लिए ट्रेन, बस, रिक्शा से यात्रा करती हैं। ऐसे में बारिश का पानी गिरता है और सीट गीली हो जाती है। इसलिए अगर बैग में ड्राई बैग है तो आप सीट पर लगे पानी को पोंछकर किसी सूखी जगह पर बैठ सकते हैं।
Credit: Canva
अगर आप भारी बारिश में ऑफिस जा रहे हैं तो कपड़े भीगने की संभावना रहती है। बारिश में गीले कपड़े जल्दी नहीं सूखते और अक्सर त्वचा में संक्रमण हो जाता है। ऐसे में आप घर से निकलते समय अपने बैग में एक जोड़ी कपड़े रख सकते हैं।
Credit: Canva
बारिश के मौसम में बार-बार पसीना आने और गीलेपन के कारण चेहरा चिपचिपा हो जाता है। इसके लिए बीबी पाउडर को बैग में रखना सबसे अच्छा विकल्प है। बैग में BB टैल्कम पाउडर अवश्य रखें।
Credit: Canva
अक्सर दौड़ने से शरीर से पसीने की बदबू आने लगती है। फिर महिलाओं को हमेशा बैग में परफ्यूम या डियोडरेंट स्प्रे करना चाहिए। अक्सर मानसून में कुछ लिपस्टिक ज्यादा देर तक नहीं टिकतीं। तो आपको वाटरप्रूफ लिपस्टिक को बैग में रखना चाहिए।
Credit: Canva
शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी पीना जरूरी है। तो आपके बैग में पानी की एक बोतल जरूर होनी चाहिए।
Credit: Canva
Thanks For Reading!