Feb 10, 2024

Promise Day पर अपनी बीवी को दें ये 5 वचन, मजबूत होगा रिश्ता

Srishti

मजबूत रिश्ता

हर किसी की चाहत होती है कि पार्टनर संग उनका रिश्ता मजबूत और खुशहाल हो, लेकिन एक अच्छे रिश्ते की नींव ईमानदारी, विश्वास और समझ पर निर्भर करती है।

Credit: canva

प्रॉमिस डे के वादे

आइये जानते हैं कि प्रॉमिस डे यानी 11 फरवरी को किन वादों से पार्टनर संग आपका रिश्ता और प्यार हद से ज्यादा मजबूत हो सकता है।

Credit: canva

बेस्ट फेस पैक

सुख-दुख के साथी

इस प्रॉमिस डे पर अपने साथी से उसके हर सुख-दुख में साथ रहना का वादा करें। अपने पार्टनर संग हर छोटी खुशियां बाटें और दुख में उनके साथ खड़े रहें।

Credit: canva

रिश्ते में ईमानदारी

प्रॉमिस डे पर आपको अपनी बीवी या पार्टनर से वादा करना है कि आप हमेशा पूरी ईमानदारी से इस रिश्ते को निभाएंगे।

Credit: canva

धैर्य रखने का वादा

प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर से ये वादा कर सकते हैं कि अगर उनसे कोई गलती भी हो जाती है तो आप धैर्य रखेंगे और प्यार से उन्हें समझाएंगे।

Credit: canva

एक-दूसरे की इच्छा

कोई रिश्ता तभी आगे बढ़ता है जब कपल्स एक-दूसरे की इच्छाओं का ध्यान रखते हैं। इसलिए अपने साथी की हर छोटी बड़ी विश को पूरी करने की आप कोशिश करेंगे, ऐसा वादा करें।

Credit: canva

मैं भरोसा करूंगा

इस प्रॉमिस डे पर अपनी साथी पर भरोसा करने का वादा करें। इससे आप उन्हें अपने प्यार का विश्वास भी दिला सकते हैं।

Credit: canva

समय निकालें

लगभग हर दूसरे कपल की यही शिकायत रहती है कि उनके पार्टनर उन्हें बिल्कुल भी टाइम नहीं देते हैं। इस प्रॉमिस डे पर अपने प्यार को वक्त देने का वादा जरूर करें।

Credit: canva

सम्मान का वादा

सम्मान या इज्जत किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव होती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर से ये वादा करें कि आप हमेशा उनका सम्मान करेंगे और चाहे कुछ भी हो जाए कभी उनके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: नीता अंबानी ने बच्चों को बचपन से सिखाई ये चार बातें, संवर गई ईशा-आकाश की जिंदगी

Find out More