Oct 17, 2024

7 इशारे जो चीख-चीखकर बताएंगे, किसको है आप पर क्रश

prabhat sharma

दुविधा में रहते हैं लोग

अक्सर लोग इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि क्या सामने वाले व्यक्ति को उनमें किसी तरह की रुचि है भी या नहीं। इन 7 संकेत के माध्यम से यह पता किया जा सकता है।

Credit: istock

ध्यान देना

अगर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनने के साथ ही आपसे जुड़ी छोटी से छोटी चीज को याद रखता है, तो ये इस बात की ओर इशारा करतें हैं कि उसका आपमें क्रश है।

Credit: istock

नजरें मिलते ही हटाना

अगर किसी का आपपर क्रश होता है तो वो बार-बार आपकी ओर देखता है लेकिन नजरें मिलते ही आकर्षण के कारण जल्दी से दूसरी दिशा में देखने लगता है।

Credit: istock

समय बिताने का बहाना ढूंढता

अगर कोई आपके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताने के बहाना ढूंढने की कोशिश करता है तो ये साफ इस बात का संकेत है कि उसका आप पर क्रश है।

Credit: istock

नर्वस होना

अगर किसी का आप पर क्रश होता है तब वो आपके साथ रहना तो चाहता है लेकिन आपके आस-पास रहते हुए वह नर्वस या असहज महसूस करता है।

Credit: istock

हंसाने की कोशिश करना

अगर किसी का आप पर क्रश है तो वो आपको हल्के-फुल्के चुटकुले या फिर मजाक के माध्यम से खुश और हंसाने की कोशिश करता है।

Credit: istock

जलन महसूस करना

अगर आप उसके अलावा किसी और शख्स के साथ ज्यादा समय बिताते हैं तो वह व्यक्ति अंदर ही अंदर जलन जैसा महसूस करता है।

Credit: istock

सोशल मीडिया

अगर किसी का आप पर क्रश है और वो सोशल मीडिया पर आपके साथ जुड़ा हुआ है तो वो भले ही आपके पोस्ट पर कमेंट ना करे लेकिन हर पोस्ट पर लाइक जरूर करेगा।

Credit: istock

मनोविज्ञान

मनोविज्ञान के अनुसार ये सभी संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि किसी का आप पर क्रश है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप उसके अन्य व्यवहारों को इग्नोर कर दें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: सर्दियों में कितने टेम्परेचर पर चलाना चाहिए Fridge? यहां जानें