Oct 7, 2024
हर बच्चा यूनीक होता है लेकिन, कुछ बच्चों में ऐसे लक्षण होते हैं जो उन्हें सामान्य से ज्यादा होशियार बनाते हैं। यहां होशियारी से हमारा मतलब केवल स्कूल में नंबर 1 आने से नहीं है।
Credit: canva
सामान्य से ज्यादा होशियार बच्चे हमेशा से ही सवाल पूछते हैं और सतही स्तर के जवाबों से खुश नहीं होते। ऐसे बच्चों से बात करके आपको लगेगा कि इन बच्चों के सवाल खत्म क्यों नहीं हो रहे हैं।
Credit: canva
सामान्य से ज्यादा होशियार बच्चे भावनाओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं। वो आपका चेहरा देखकर समझ जाते हैं कि आपके अंदर क्या चल रहा है और आप कैसा महसूस कर रहे हैं।
Credit: canva
ऐसे बच्चे खुलकर इस बारे में बात करते हैं कि वो अंदर से कैसा महसूस कर रहे हैं। ये स्किल उन्हें किसी भी सामाजिक परिस्थिति का सामना करने के लिए आगे मजबूत बनाती है।
Credit: canva
ऐसे बच्चे उन चीजों को भी गौर से देखते हैं जिन्हें सामान्यत: ज्यादातर लोग छोटी बात समझकर इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में उन्हें अतीत में भी घटी छोटी से छोटी घटना अच्छे से याद रहती है।
Credit: canva
सामान्य से ज्यादा होशियार बच्चे समस्या होने पर ही अपना ध्यान क्रिएटिव आइडिया पर ही लगाए रहते हैं। ऐसे बच्चे समस्या से ज्यादा क्रिएटिव आइडिया पर बात करना पसंद करते हैं।
Credit: canva
ऐसे बच्चे ना केवल किताबें पढ़ने में रूची लेते हैं बल्कि उसके इर्द-गिर्द ऐसी कहानी रचने की कोशिश करते हैं जो उनके दिमाग को ज्यादा खोलती है। ये रट्टू तोता नहीं होते।
Credit: canva
सामान्य से ज्यादा होशियार बच्चे नई चीजों को सीखने के लिए अन्य किसी पर ज्यादा निर्भर नहीं रहते। ऐसे बच्चे खुद से नई चीजों को करने और सीखने का रास्ता तलाश लेते हैं।
Credit: canva
हर बच्चा खास होता है ऐसे में अपने आइडिया को उनपर थोपने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। वक्त के साथ अगर सही परवरिश दी जाए तो हर बच्चा कमाल कर सकता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!