अलमारी में पड़े पड़े खराब हो रहे सालों पुराने कपड़े, ऐसे पहने.. ट्रेंडी है ये 70s के लुक्स

Dec 11, 2024

Avni Bagrola

पेंट-सूट

पुराने ज़माने वाले बॉसी पेंट सूट लुक्स इन दिनों फिर गजब ट्रेंड में हैं।

Credit: Instagram

ऐसे करें स्टाइल

लेटेस्ट लुक के लिए आप फॉर्मल पैंट-सूट को भी ऐसे क्लासी मॉडर्न लुक में स्टाइल कर सकते है।

Credit: Instagram

सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन और ग्लिटर की साड़ियां भी फिर ट्रेंडी हैं।

Credit: Instagram

ऐसे करें स्टाइल

स्टोन और शिमर सीक्वेन की साड़ियां आप कंट्रास्ट सिंपल ब्लाउज संग स्टाइल करें और गजब लुक पाएं।

Credit: Instagram

लॉन्ग डेनिम स्कर्ट

डेनिम स्कर्ट और शर्ट का लुक भी बहुत ही शानदार लगता है। लॉन्ग स्कर्ट्स वापस क्लासी ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

ऐसे करें स्टाइल

स्लिट वाला ये लॉन्ग स्कर्ट भी बहुत ही शानदार लगता है। ऐसा स्टाइल आप ईनर, शर्ट, जैकेट के साथ करें।

Credit: Instagram

क्रश्ड सिल्क कुर्ती

अनारकली कुर्ती का स्टाइल भी बढ़िया है, इन दिनों ये क्रश्ड सिल्क फैब्रिक भी ट्रेंडी है।

Credit: Instagram

ऐसे करें स्टाइल

पीले रंग का ये सिल्क की कुर्ती भी बेहद प्यारा लुक दे रही है। ऐसे फैब्रिक में आप खूबसूरत सूट तो साड़ी लहंगा भी सेलेक्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

डेनिम ड्रेस

ओवरऑल डेनिम की ड्रेस भी ट्रेंडी है।

Credit: Instagram

ऐसे करें स्टाइल

70s में ऐसी डेनिम ड्रेसेज काफी क्लासी लुक देती थी। जो इन दिनों फिर वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bye Bye 2024: आम के अचार से चरणामृत तक, भारत में इस साल खूब सर्च हुई इन चीजों की रेसिपी

ऐसी और स्टोरीज देखें