Jan 2, 2024
अवनि बागरोलाआमिर खान की लाडली बिटिया इरा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बेटी की शादी के लिए आमिर खूब एक्साइटेड हैं।
Credit: Instagram/TOI
इटली में ग्रांड प्रपोजल के बाद इरा बॉयफ्रेंड नुपुर संग मुंबई में शादी करेंगी और जयपुर में शाही रिसेप्शन हो सकता है।
Credit: Instagram/TOI
आमिर का जमाई राजा नुपुर संग भी बहुत प्यारा रिश्ता है। नुपुर एक जमाने में आमिर के फिटनेस ट्रेनर होते थे।
Credit: Instagram/TOI
बेटी की शादी के लिए आमिर और एक्स पत्नी रीना का घर जमकर सजाया गया है।
Credit: Instagram/TOI
आमिर ने ब्रांद्रा की पाली हिल्स वाला मेरिना अपार्टमेंट बेटी की शादी के लिए दुल्हन का सजवाया है।
Credit: Instagram/TOI
आमिर ने घर को गोल्डन रंग की फेरी लाइट्स और फूलों से डेकोरेट करवाया है।
Credit: Instagram/TOI
दो मंजिला घर को आमिर ने स्टार लाइट्स से भी बढ़िया अंदाज में सजवाया है।
Credit: Instagram/TOI
रिपोर्ट्स के मुताबिक इरा की शादी के कुछ फंक्शन्स घर से भी होंगे।
Credit: Instagram/TOI
बेशक ही आमिर अपनी लाडली बेटी की शादी के लिए खूब खुश होंगे, पहली पत्नी से तलाक के बाद भी बाप-बेटी का रिश्ता बहुत प्यारा रहा है।
Credit: Instagram/TOI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स