Jan 22, 2023

दीपिका कक्कड़ से अर्चना पूरन सिंह तक, दूसरी शादी से मां बनी ये एक्ट्रेस

Medha Chawla

प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और एक्टर शोएब इब्राहिम जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी सुनाई।

Credit: Timesnow Hindi

दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ये दूसरी शादी थी।

Credit: Timesnow Hindi

दिया मिर्जा

बॉलीवुड और टीवी जगत में कई एक्ट्रेस दूसरी शादी से मां बनी हैं। इनमें एक नाम पूर्व मिस एशिया पेसिफिक दिया मिर्जा का भी है।

Credit: Timesnow Hindi

साल 2021 में बनी मां

दिया मिर्जा ने साल 2021 वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी। इसी साल उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था।

Credit: Timesnow Hindi

अर्चना पूरन सिंह

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने परमीत सेठी से साल 1992 में शादी की थी। अर्चना पूरन सिंह की ये दूसरी शादी थी। अर्चना और परमीत दो बेटों के पैरेंट्स हैं।

Credit: Timesnow Hindi

नीलम कोठारी सोनी

80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने साल 2011 में समीर सोनी से दूसरी शादी की थी। दोनों ने एक बच्ची को गोद लिया था।

Credit: Timesnow Hindi

कश्मीरा शाह

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने साल 2012 में शादी की थी। कश्मीरा शाह की ये दूसरी शादी थी। साल 2017 में जुड़वा बच्चे के पैरेंट्स बने थे।

Credit: Timesnow Hindi

रेणुका शहाणे

फिल्म हम आपके हैं कौन की एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने एक्टर आशुतोष राणा से दूसरी शादी की थी। इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं।

Credit: Timesnow Hindi

डिंपी गांगुली

डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से पहली शादी की थी। साल 2015 में उन्होंने रोहित रॉय से दूसरी शादी की थी। डिंपी तीन बच्चों की मां है।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: इन चीजें को खाकर Rahul Gandhi रहते हैं फिट, खुद खोला सीक्रेट