May 24, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी फिल्म हीरामंडी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं।
Credit: instagram
इसी बीच अदिति फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं और वहां अपना फेमस गजगामिनी वॉक भी रिक्रिएट किया।
Credit: instagram
कान्स फिल्म फेस्टिवल में अदिति का लुक भी काफी फेमस हुआ। उनके लुक ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी।
Credit: instagram
अदिति ने कान्स के डे वन लुक के लिए येलो-ब्लैक कलर की खूबसूरत सी फ्लोरल ड्रेस को चुना।
Credit: instagram
वहीं, दूसरे दिन के लिए उन्होंने क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अपनी अदाएं दिखाईं और लोगों को दीवाना किया।
Credit: instagram
बिब्बोजान ने कान्स के लिए जिस ब्लैक गाउन को चुना, वो गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है।
Credit: instagram
ये ब्लैक एंड व्हाइट गाउन वेलवेट का है, जिसमें दोनों ही साइड में ट्रेल दी गई है। ये ड्रेस अदिति के फिगर को कॉम्प्लिमेंट कर रही है।
Credit: instagram
वहीं, येलो-ब्लैक फ्लोरल ड्रेस की बात करें तो इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हसीन नजर आईं।
Credit: instagram
ड्रेस के साथ अदिति ने सुंदर से गोल्डेन मोती के ईयररिंग्स और गोल्डेन रिंग्स को स्टाइल किया था।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स