हीरामंडी की तवायफ का कान्स में जलवा, अदिति के लुक के आगे चारों खाने चित्त ऐश्वर्या-कियारा

Srishti

May 24, 2024

हीरामंडी की बिब्बोजान

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी फिल्म हीरामंडी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं।

Credit: instagram

June Best Honeymoon Places

​गजगामिनी वॉक​

इसी बीच अदिति फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं और वहां अपना फेमस गजगामिनी वॉक भी रिक्रिएट किया।

Credit: instagram

Triphala Churna Benefits

​अदिति का लुक​

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अदिति का लुक भी काफी फेमस हुआ। उनके लुक ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी।

Credit: instagram

नारद जयंती 2024

फ्लोरल ड्रेस

अदिति ने कान्स के डे वन लुक के लिए येलो-ब्लैक कलर की खूबसूरत सी फ्लोरल ड्रेस को चुना।

Credit: instagram

ब्लैक एंड व्हाइट

वहीं, दूसरे दिन के लिए उन्होंने क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अपनी अदाएं दिखाईं और लोगों को दीवाना किया।

Credit: instagram

ये हैं डिजाइनर

बिब्बोजान ने कान्स के लिए जिस ब्लैक गाउन को चुना, वो गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है।

Credit: instagram

साइड ट्रेल

ये ब्लैक एंड व्हाइट गाउन वेलवेट का है, जिसमें दोनों ही साइड में ट्रेल दी गई है। ये ड्रेस अदिति के फिगर को कॉम्प्लिमेंट कर रही है।

Credit: instagram

हसीन अदाएं

वहीं, येलो-ब्लैक फ्लोरल ड्रेस की बात करें तो इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हसीन नजर आईं।

Credit: instagram

गोल्डन जुलरी

ड्रेस के साथ अदिति ने सुंदर से गोल्डेन मोती के ईयररिंग्स और गोल्डेन रिंग्स को स्टाइल किया था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रोलिंंग के बाद फिर बेबी बंप के साथ दिखीं दीपिका पादुकोण, चेहरे का नूर कर गया फैंस को खुश

ऐसी और स्टोरीज देखें