Aug 3, 2024

​ये है अफगानिस्तान की मशहूर मिठाई, देखते ही पठानों के मुंह में आ जाता है पानी

Suneet Singh

अफगानिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क है। उनके साथ हमारे रिश्ते भी बेहतर हैं।

Credit: Pexels

अफगानिस्तान अपने खान-पान के लिए भी काफी मशहूर है। वहां लोग मीठे के दीवाने हैं।

Credit: Pexels

अफगानिस्तान में यूं तो कई तरह की मिठाइयां बनती हैं लेकिन सबसे मशहूर है गोश-ए-फिल।

Credit: Pexels

गोश-ए-फिल

गोश-ए-फ़िल एक अफ़गान और ईरानी डोनट है जिसे आटे को कान (गोश) के आकार में ढालकर तेल में डीप-फ्राई करके बनाया जाता है।

Credit: Pexels

गोश-ए फिल अपनेआकार के कारण हाथी कान पेस्ट्री भी कहलाती है।

Credit: Pexels

इसे बनाने के लिए आटा, चीनी, अंडे, बटर, इलायची औऱ दूध की जरूरत होती है।

Credit: Pexels

पेस्ट्री को तैयार कर उसके ऊपर इलायची पाउडर, चीनी और पिश्ते से उसका स्वाद बढ़ाया जाता है।

Credit: Pexels

अफगानियों की यह पसंदीदा औऱ पारंपरिक मिठाई है।

Credit: Pexels

रमजान के मौके पर वह रोजा भी इसी गोश ए फिल से ही खोलते हैं।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: शादी में घास की माला क्यों पहनते हैं नेपाली, हर किसी को होना चाहिए पता

Find out More