Dec 2, 2024

महंगी दवाइयां नहीं ये बुढ़ापे में ये सस्ता नुस्खा अपनाते हैं पठान, है ताकत का पावरहाउस

Suneet Singh

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान हमेशा से अपने ड्राई फ्रूट्स के लिए मशहूर रहा है। यहां के मेवों की बात ही कुछ और होती है।

Credit: pexels/fb

मेवों के अलावा अफगानी खाना-पीना भी पूरी दुनिया में अपना स्वाद बिखेरता है।

Credit: pexels/fb

अफगानिस्तान के लोग ज्यादातर मांसाहारी हैं और सबसे ज्यादा बकरे का मीट खाते हैं।

Credit: pexels/fb

अफगानिस्तान में पुरुष एक खास किस्म का तेल इस्तेमाल होता है। इसे खुज्गानी तेल कहते हैं।

Credit: pexels/fb

बरकरार रहती है जवानी

वहां ऐसा दावा किया जाता है कि इस तेल से बुढ़ापा देर तक दूर रहता है। लंबे समय तक पुरुषों का ताकत बरकरार रहती है।

Credit: pexels/fb

खुज्गानी तेल

खुज्गानी तेल के बनाने के लिए तिल का तेल, बबूल की छाल, अश्वगंधा और शहद का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: pexels/fb

कैसे बनता है खुज्गानी तेल

सबसे पहले तिल के तेल में बबूल की छाल डालकर 20 मिनट तक उबाला जाता है। फिर उसमें शहद औऱ अश्वगंधा मिक्स करके एक खास तेल बना लिया जाता है।

Credit: pexels/fb

अश्वगंधा

ये तेल वहां पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है। तेल में अश्वगंधा की मौजूदगी कई तरह के रोगों को भी सही करती है।

Credit: pexels/fb

जरूरी सलाह

बता दें कि यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है। आप किसी भी ऐसी चीज का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टरी परामर्श जरूर लें।

Credit: pexels/fb

Thanks For Reading!

Next: हर हाल में मिलेगी सफलता, बदल जाएगा जीवन, घोल कर पी जाएं मदर टेरेसा की ये बातें

Find out More