​फ्लाइट में एयर होस्टेस को कितना मेकअप करना पड़ता है, सबसे जरूरी होती हैं ये दो चीजें​

Apr 26, 2024

अवनि बागरोला

फ्लाइट की सुंदरियां

हवाई जहाज की लेडी पायलेट्स से लेकर एयर होस्टेस तक खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं होती हैं।

Credit: Instagram

साड़ी की कहानी

करना पड़ता है मेकअप

एयर होस्टेस करियर के बारे में बहुत ही खास बात है कि, उन्हें मेकअप करना अनिवार्य होता है।

Credit: Instagram

ऐसे करतीं हैं साज श्रृंगार

महिला कैबिन क्रू को खास सॉफ्ट नेचुरल लुक वाला मेकअप करना होता है। जो पूरा दिन स्मज फ्री रहे और ज्यादा न लगे।

Credit: Instagram

Alia Bhatt Life lessons

जरूरी होती हैं ये चीजें

कैबिन क्रू के मेकअप रूटीन में तीन चार चीजें मुख्य और अनिवार्य होती ही होती हैं। जिन्हें आप अपने डेली सिंपल मेकअप में भी अप्लाई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

नेल पेन्ट

कई सारी एयरलाइन्स की एयर होस्टेस के लिए नेल पेन्ट लगाना अनिवार्य होता है। आमतौर पर लाल रंग की या पेस्टल न्यूड शेड की नेल पॉलिश लगाने का ट्रेंड होता है।

Credit: Instagram

लिपस्टिक

एयर होस्टेस के मेकअप रूटीन में डार्क शेड की लिपस्टिक लगाना मुख्य होता है। आमतौर पर लाल, बरगंडी या ब्राउन लिप शेड एयर होस्टेस फ्लॉन्ट करतीं हैं।

Credit: Instagram

आंखों का मेकअप

हल्का सा आंखों का मेकअप भी जरूरी होता है। जिसमें मस्कारा, आईलाइनर, आई शैडो मुख्य होता है।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल

आमतौर पर एयर होस्टेस को बालों का बन बनाना पड़ता है। स्लीक टाइट बंधे बाल काफी क्लासी लुक देते हैं।

Credit: Instagram

मेकअप टिप्स

एयर होस्टेस के मेकअप में प्राइमर, फाउंडेशन और ब्लश भी खास होता है। इसी के साथ सिंपल मेकअप के लिए वे लूज पाउडर, लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'जाने वाले तू याद बहुत आएगा..', दिल जीत लेंगी ऐसी शानदार फेयरवेल शायरी

ऐसी और स्टोरीज देखें