Sep 20, 2024
Avni Bagrolaहर एयरलाइंस की एयर होस्टेस एक से बढ़कर यूनिफॉर्म पहनती हैं। भारत की एयरलाइंस में सूट, साड़ी से लेकर आज मिनी ड्रेस वाली यूनिफॉर्म का फैशन है।
Credit: Instagram
हालांकि भारत की एक एयरलाइंस ऐसी भी है, जिसमें सालों पहले लहंगा चोली वाला यूनिफॉर्म भी काफी पॉपुलर हुआ था।
Credit: Instagram
भारत की मशहूर एयर इंडिया में ही 1960 के करीब लहंगा चोली पहनने का ट्रेंड चला था। जिसके पहले 40-50s में मिनी स्कर्ट, बेरेट कैप तो शर्ट पहनी जाती थी।
Credit: Instagram
लहंगे के साथ साथ एयर इंडिया में 1960 में ही साड़ियों वाली यूनिफॉर्म का ट्रेंड चालू किया गया था। जो आज तक चल रहा है।
Credit: Instagram
एयर इंड़िया की एयर होस्टेस बेहद खूबसूरत प्रिंट वाली सिल्क तो कांजीवरम की ही साड़ियां पहना करती थीं।
Credit: Instagram
देसी टच देने के लिए ही एयर इंडिया की एयर होस्टेस स्ट्रेट कुर्ती और चूड़ीदार भी पहनती थीं।
Credit: Instagram
हालांकि सूट-साड़ी नहीं एयर इंडिया का बिल्कुल ही देसी घाघरा और फुल चोली ओढ़नी वाला लुक एकदम वायरल हो गया था।
Credit: Instagram
हालांकि लहंगा चोली वाला लुक कुछ स्पेशल फ्लाइट्स पर ही कैरी किया जाता था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स