Dec 25, 2024

बेटी आराध्या को बनाएंगी खुद से भी खूबसूरत, अभी से ऐसे ब्यूटी टिप्स दे रहीं ऐश्वर्या राय

Suneet Singh

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय कितनी खूबसूरत हैं ये बताने की जरूरत नहीं है। पूरी दुनिया उनकी सुंदरता का लोहा मानती है।

Credit: facebook

ऐश्वर्या की एक प्यारी सी बेटी हैं। उनका नाम है आराध्या। आराध्या 12 साल की हैं।

Credit: facebook

बेटी को ब्यूटी टिप्स

ऐश्वर्या से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह अपनी बेटी को कौन से ब्यूटी टिप्स देती हैं या देना चाहेंगी?

Credit: facebook

ऐश्वर्या ने बताया कि सुंदरता के लिए खासतौर पर वह तीन बातें बेटी को सिखाना चाहती हैं।

Credit: facebook

ऐश ने कहा कि मैं आराध्या को कहूंगी कि हमेशा पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करो।

Credit: facebook

सादा और पौष्टिक भोजन

अपनी त्वचा और अपने बालों को पोषण देने के लिए विटमिन्स से भरपूर भोजन करो और आपका भोजन बहुत ही साधारण होना चाहिए।

Credit: facebook

'सबसे बड़ी बात जो आराध्या को सिखा सकती हूं वह है, शांत रहना और खुश रहना। '

Credit: facebook

ऐश्वर्या कहती हैं कि यह बात उसे प्राकृतिक रूप से अंदर और बाहर से एक खूबसूरत इंसान बनाएगी।

Credit: facebook

बता दें कि ऐश्वर्या अपनी बेटी के काफी करीब हैं। वह हमेशा बेटी के साथ रहती हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सालभर में कितना दूध पी जाते हैं नेपाल के लोग, ताकत के लिए पीते हैं इस जानवर का दूध

Find out More