Dec 20, 2024

बेटी आराध्या को क्या कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या, मतलब जान हार बैठेंगे दिल

Suneet Singh

ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाती हैं।

Credit: facebook

Aish Abhi Grey Divorce

ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत हैं उनकी बेटी आराध्या भी उतनी ही सुंदर हैं।

Credit: facebook

ऐश्वर्या ने बताया था कि उन्हें अपनी बेटी का नाम रखने में चार महीने लग गए थे।

Credit: facebook

इन चार महीनों में वह अपने कलेजे के टुकड़े को अलग-अलग नामों से पुकारती थीं।

Credit: facebook

हालांकि एक नाम ऐसा है जिससे वह आज भी आराध्या को पुकारती हैं।

Credit: facebook

ऐश्वर्या राय अपनी लाडली को हमेशा एंजल कहकर पुकारती हैं।

Credit: facebook

एंजल का मतलब होता है परी। आराध्या हैं भी परी जैसी सुंदर।

Credit: facebook

बेटी के बेहद करीब हैं ऐश

बता दें कि ऐश्वर्या अपनी बेटी के बेहद करीब हैं। वह ज्यादातर जगहों पर बेटी को साथ लेकर जाती हैं।

Credit: facebook

आराध्या बच्चन 12 साल की हो चुकी हैं और मुंबई के फेमस धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: यूं ही नहीं 73 में बरकरार है 23 वाला निखार, सुबह उठते ही ये काम जरूर करती हैं ज़ीनत अमान

Find out More