Jan 15, 2025
ससुर अमिताभ की पेरेंटिंग टिप मानती हैं ऐश्वर्या, आराध्या की परवरिश के लिए लिया ये बड़ा सबक
Avni Bagrolaसंस्कार, संस्कृति के मामले में बेशक ही पूरा बच्चन परिवार कमाल का है।
ऐसी ही संस्कारों भरी परवरिश आराध्या बच्चन को भी मिल रही है।
अमिताभ बच्चन के पेरेंटिंग स्टाइल को ऐश्वर्या ने भी बखूबी फॉलो किया है।
ससुर जैसे ही ऐश्वर्या अभी से आराध्या को घर, परिवार वालों की इज्जत करना सिखा रही हैं।
अमित जी ने हमेशा अभिषेक को अपने साथ रखा है, काम सिखाया है और सपोर्ट किया है।
ऐश्वर्या भी उसी चीज को फॉलो कर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बेटी के साथ गुजारती हैं।
अभिषेक की बेटी पढ़ाई के साथ साथ दुनियादारी भी खूब सीख रही हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने बच्चों को खुलकर जीने की सीख दी है, आराध्या भी वैसे ही जीती हैं।
बच्चन परिवार में एक साथ रहना तो बढ़ों की इज्जत करना मुख्य सीख रही है। जो सब फॉलो करते हैं।
Thanks For Reading!
Next: सौ की स्पीड से मिलेगी सक्सेस, सफलता के लिए रट लें अब्राहम लिंकन की ये बातें
Find out More