Jan 9, 2025
वजन कभी भी बढ़ सकता है। उससे किसी की पर्सनैलिटी डिसाइड नहीं होती। आपका आउटर अपीयरेंस नहीं बता सकता कि आप क्या हैं।
Credit: facebook
अपनी सफलता का गुणगान ना करें। अगर आप सफल हैं तो ये खुद बताने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
Credit: facebook
सुंदरता क्षणिक है। यह समय के साथ बदल जाती है। आत्मा का सुंदर होना जरूरी है।
Credit: facebook
इंसान को अपनी लाइफ में स्ट्रेस और तनाव झेलना ही पड़ता है। इसी का नाम जिंदगी है।
Credit: facebook
लाइफ में अप्स एंड डाउन्स आते ही रहते हैं। उनका सामना करें। हकीकत से भागें ना।
Credit: facebook
शादी हो, करियर हो या फिर कुछ और, हमेशा अपने कमिटमेंट को सबसे आगे रखें
Credit: facebook
मन का काम करें। इससे आप उसमें अपना बेस्ट दे पाते हैं।
Credit: facebook
आप जो हैं वैसा ही रहें। अंदर से भी और बाहर से भी।
Credit: facebook
परिवार आपकी ताकत भी होता है और कमजोरी भी।
Credit: facebook
Thanks For Reading!