​बच्चों के स्कूल में मॉडल बनकर जाती हैं ये हसीनाएं, PTM के लिए कूल मॉम्स लें फैशन टिप्स​

May 28, 2024

Avni Bagrola

स्टाइलिश मॉम्स

बच्चों की PTM में बहुत ही कूल और स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करना है, तो बॉलीवुड मॉम्स के ये लुक्स आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

Credit: Instagram

गौरी खान

गौरी खान का ये देसी क्लासी लुक स्कूल फंक्शन्स के लिए बेस्ट है। आप भी गर्मियों के मौसम में गोटा पत्ती वर्क का कॉटन सूट सिंपल स्लीक बन और बिंदी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सुजैन खान

बेटे की ग्रैजुएशन के लिए सुजैन खान ने खास कॉटन का अनारकली सूट पहना था। आप भी ऐसा सिंपल लुक वाला कुर्ता लाइट समरी लुक दुपट्टे के साथ फ्लॉन्ट करें।

Credit: Instagram

करीना कपूर

वेस्टर्न लुक में बच्चों के स्कूल जाना है, तो करीना का शर्ट और बैगी हैरम जॉगर्स वाला लुक काफी स्टाइलिश है।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या जैसा सूट भी स्कूल में खूब जचेगा। आप बोल्ड रेड के बजाय PTM में न्यूड शेड की लिप्स्टिक लगाएं, तो बेहतर रहेगा।

Credit: Instagram

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी का ये छापा वर्क कॉटन कुर्ता भी काफी प्यारा लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

मीरा कपूर

बॉसी लुक वाला मीरा कपूर का जैकेट और प्लाजो पैंट्स वाला लुक भी खूब जम रहा है।

Credit: Instagram

श्लोका मेहता

यंग मॉम्स स्कूल पेरेंट्स टीचर मीटिंग के लिए श्लोका जैसा जींस और टॉप वाला कॉम्बिनेशन भी खूब खिला खिला लुक देगा।

Credit: Instagram

सोहा अली खान

सोहा जैसे आप भी बच्चे के स्कूल मीटिंग के लिए मैचिंग मैक्सी ड्रेस या इंडो वेस्टर्न पहन सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस लग्जरी जगह पर हो रहा है अनंत-राधिका का दूसरा प्री वेडिंग, Inside Photos हुई वायरल

ऐसी और स्टोरीज देखें