Feb 17, 2024
अजय देवगन और काजोल के दो प्यारे बच्चे हैं, जिससे उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है। उनकी एक बेटी नीसा और बेटा युग है।
Credit: instagram
काजोल और अजय दोनों ही अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बहुत जागरूक रहते हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चों में ये भावना न आए कि वो किसी स्टार सेलिब्रिटी के बच्चे हैं।
Credit: instagram
काजोल और अजय चाहते हैं कि उनके बच्चे खासतौर से नीसा, जमीन से जुड़ी रहें और दोनों ही बच्चे अपनी जिंदगी में अच्छी चीजें सीखें।
Credit: instagram
खुद काजोल भी एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि अजय अपनी बेटी नीसा को लेकर काफी पोजेसिव हैं। इसके साथ ही हर पिता की तरह अजय अपनी बेटी के काफी करीब भी हैं।
Credit: instagram
अगर आप भी पैरेंट हैं, तो इस स्टार कपल के पैरेंटिंग टिप्स आपके भी काम आ सकते हैं।
Credit: instagram
अजय देवगन का पैरेंटिग के बारे में कहना है कि यह एक फुल टाइम पैशन होता है जिसमें आपको कभी भी छुट्टी नहीं मिलती है। आपको अपने बच्चों के लिए प्रोटेक्टिव तो होना है लेकिन इसके साथ ही उनके साथ दोस्ती करने की भी जरूरत है।
Credit: instagram
एक पैरेंट के तौर पर अजय देवगन का मानना है कि आज के समय में बच्चों के साथ सख्ती से पेश आने का समय नहीं है और एक कुल पेरेंट होने के लिए वो खुद को क्रेडिट देते हैं।
Credit: instagram
बच्चों की परवरिश का सारा श्रेय अजय अपनी पत्नी काजोल को देते हैं। उनका कहना है कि बच्चों को पालने में काजोल ने शानदार काम किया है और वो इसकी तुलना किसी से नहीं कर सकते हैं।
Credit: instagram
अजय ने कहा कि उनके बच्चे भी गलती करते हैं या किसी बात पर असहमति हो जाती है लेकिन वो अपने बच्चों से हर मुद्दे पर बात करते हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!