आकाश-अनंत की सालियों के आगे अंबानी बहुएं भी भरतीं हैं पानी, अदाएं हैं सबसे अलग

Feb 24, 2024

अवनि बागरोला

अंबानी बहुएं

नीता अंबानी की दोनों बहुएं बेशक ही बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं। हालांकि श्लोका और राधिका की बहने भी अदाएं बिखेरने में कुछ कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

फैशन क्वीन

श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता भी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं की छुट्टी करती हैं। सफेद साड़ी में दीया कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

पटोला साड़ी

श्लोका की बहन दीया भी गुलाबी गुजराती पटोला साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। सीधे पल्ले की साड़ी ड्रेप के साथ पर्ल का डिजाइनर टॉप ब्लाउज बढ़िया लग रहा है।

Credit: Instagram

गोल्डन लहंगा

गोल्डन सफेद हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ दीया ने गोल्डन ब्लाउज और डायमंड का रानी हार पहना है।

Credit: Instagram

सिंपल लुक

दीया का देसी सूट लुक और ऑर्गेंजा का दुपट्टा भी खूब जच रहा है।

Credit: Instagram

राधिका की बहन

राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट भी शादी के जोड़े में गजब सुंदर लग रही हैं।

Credit: Instagram

शरारा सूट

हरे रंग का शरारा कुर्ती सेट और स्टाइलिश दुपट्टा ड्रेप में अंजलि काफी प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा लहंगा

हरे और लाल रंग के ऑर्गेंजा लहंगे को अंजलि ने कुंदन की ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

पेस्टल लुक

फ्लोरल पेस्टल लहंगा ब्लाउज संग नेट का दुपट्टा भी बढ़िया लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है देश की सबसे ज्यादा फेमस साड़ी, अंबानी तो बच्चन खानदान की बहुएं भी करती हैं फ्लॉन्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें