अकबर इलाहाबादी के 10 मशहूर शेर: इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता

Mar 16, 2025

अकबर इलाहाबादी के 10 मशहूर शेर: इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता

Suneet Singh
दुनिया में हूं दुनिया का तलबगार नहीं हूं, बाज़ार से गुज़रा हूं ख़रीदार नहीं हूं

​दुनिया में हूं दुनिया का तलबगार नहीं हूं, बाज़ार से गुज़रा हूं ख़रीदार नहीं हूं​

Credit: Pexels

जो कहा मैं ने कि प्यार आता है मुझ को तुम पर, हंस के कहने लगा और आप को आता क्या है

​जो कहा मैं ने कि प्यार आता है मुझ को तुम पर, हंस के कहने लगा और आप को आता क्या है​

Credit: Pexels

रहता है इबादत में हमें मौत का खटका, हम याद-ए-ख़ुदा करते हैं कर ले न ख़ुदा याद

​रहता है इबादत में हमें मौत का खटका, हम याद-ए-ख़ुदा करते हैं कर ले न ख़ुदा याद​

Credit: Pexels

​अकबर दबे नहीं किसी सुल्तां की फ़ौज से, लेकिन शहीद हो गए बीवी की नौज से​

Credit: Pexels

You may also like

D अक्षर से क्यूट गुड़िया के लिए बेस्ट है...
बहुओं से ज्यादा डिजाइनर लटकन-मोती वाले ब...

​मैं भी ग्रेजुएट हूं तुम भी ग्रेजुएट, इल्मी मुबाहिसे हों ज़रा पास आ के लेट​

Credit: Pexels

​हंगामा है क्यूं बरपा थोड़ी सी जो पी ली है, डाका तो नहीं मारा चोरी तो नहीं की है​

Credit: Pexels

​लिपट भी जा न रुक 'अकबर' ग़ज़ब की ब्यूटी है, नहीं नहीं पे न जा ये हया की ड्यूटी है​

Credit: Pexels

​ग़ज़ब है वो ज़िद्दी बड़े हो गए, मैं लेटा तो उठ के खड़े हो गए​

Credit: Pexels

​धमका के बोसे लूंगा रुख़-ए-रश्क-ए-माह का, चंदा वसूल होता है साहब दबाव से​

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: D अक्षर से क्यूट गुड़िया के लिए बेस्ट हैं ये मॉडर्न नाम, देखें बेस्ट Baby Girl Names

ऐसी और स्टोरीज देखें