खूब ट्रेंड में है आलिया भट्ट का ये नया लुक, एक जमाने में करीना-करिश्मा थीं गजब फैन

Jun 26, 2024

Avni Bagrola

अनंत राधिका की प्री वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वेडिंग कपल के साथ शादी में आए बॉलीवुड मेहमान भी अपने लुक्स रिवील कर रहे हैं।

Credit: Instagram

Why Sonakshi Put Alta instead Mehndi

आलिया-रणबीर का लुक

पहली प्री वेडिंग से आलिया और रणबीर का ये देसी लुक खूब वायरल हुआ था। अब कपल का नया ट्रेंडी लुक खूब डिमांड में है।

Credit: Instagram

Latest Haldi Lehenga design

वेस्टर्न लुक

क्रूज वाली प्री वेडिंग की मास्क्यूरेड पार्टी के लिए कपल ने खास कंट्रास्ट के शेड वाले कपड़े पहने थे। रणबीर के मैरून टक्सीडो के साथ आलिया की ब्लू ड्रेस खूब कॉम्पलीमेंट कर रही है।

Credit: Instagram

आलिया का गाउन लुक

आलिया का ये एलिगेंट ब्लू कलर का कॉर्सेट लुक वाला गाउन वाकई गजब लग रहा है।

Credit: Instagram

इंडो वेस्टर्न तड़का

घेरदार गाउन और प्रिंसेस गाइब्स वाले ट्यूब गाउन के साथ आलिया ने फैशनेबल दुपट्टा भी कैरी किया था।

Credit: Instagram

बारीक डिजाइन

कॉर्सेट गाउन पर खास सिल्वर सीक्वेंस और स्टोन, पर्ल की बारीक डिजाइन बनी हुई थी।

Credit: Instagram

देसी बार्बी

दुपट्टा, स्टोल के साथ आलिया का गाउन वाला लुक एकदम परफेक्ट लग रहा था। हार्ट शेप डायमंड ईयररिंग्स के आलिया ने लुक पूरा किया था, जो बार्बी फील्स ही दे रहा था।

Credit: Instagram

करीना का फैशन

ड्रेसेज के साथ स्टोल या दुपट्टा लेने वाला फैशन करीना की फिल्मों से खूब वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

करिश्मा भी नहीं पीछे

आलिया ने जिस तरह आज दुपट्टा कैरी किया है, वैसे 90s में उनकी ननद करिश्मा भी खूब फ्लॉन्ट करती थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तीन पर्दे फाड़कर काजोल ने बनवाई ये नई साड़ी? ब्लाउज भी था सालों पुराना

ऐसी और स्टोरीज देखें