May 8, 2024
आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। हर तरफ सिर्फ राहा की मम्मी के ही चर्चे हैं।
Credit: instagram
आलिया ने विदेश में सब्यसाची साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति को रिप्रेजेंट किया है। लेकिन अब लोगों ने इस साड़ी की चोरी को भी पकड़ लिया है।
Credit: instagram
जी हां, आलिया भट्ट के मेट गाला 2024 लुक को कई सारे लोग सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की कॉपी बता रहे हैं।
Credit: instagram
दरअसल, साल 2017 में दीपिका पादुकोण ने भी सब्यसाची की ठीक ऐसी ही साड़ी एक मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहनी थी।
Credit: instagram
आलिया की साड़ी की प्रिंट हुबहू दीपिका की साड़ी की तरह ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि दीपिका की साड़ी बेबी पिंक कलर की थी, लेकिन आलिया की मिंट ग्रीन कलर की है।
Credit: instagram
इतना ही नहीं, दीपिका के बाद साल 2021 में कैटरीना कैफ भी बिल्कुल ऐसी ही साड़ी में नजर आई थीं।
Credit: instagram
कैटरीना ने अपनी शादी के अलगे दिन पति विक्की कौशल के साथ इस सब्यसाची साड़ी में शानदार फोटोशूट करवाया था।
Credit: instagram
बता दें कि मेट गाला 2024 में आलिया की इस साड़ी को डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया है।
Credit: instagram
आलिया की साड़ी 23 फुट लंबी कढ़ाई वाली है, जिसे बनाने में 163 लोगों की मेहनत लगी। इतना ही नहीं इस साड़ी को 1965 घंटों में बनाकर तैयार किया गया है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स