मेट गाला के लिए आलिया भट्ट ने चुराई दीपिका की 8 साल पुरानी साड़ी, हुबहू कॉपी किया ये लुक

Srishti

May 8, 2024

​आलिया का मेट गाला लुक​

आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। हर तरफ सिर्फ राहा की मम्मी के ही चर्चे हैं।

Credit: instagram

Alia Bhatt Viral Look

​भारतीय संस्कृति​

आलिया ने विदेश में सब्यसाची साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति को रिप्रेजेंट किया है। लेकिन अब लोगों ने इस साड़ी की चोरी को भी पकड़ लिया है।

Credit: instagram

फलसा फल के फायदे

​दीपिका पादुकोण की कॉपी​

जी हां, आलिया भट्ट के मेट गाला 2024 लुक को कई सारे लोग सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की कॉपी बता रहे हैं।

Credit: instagram

Akshaya Tritiya 2024

दीपिका की साड़ी

दरअसल, साल 2017 में दीपिका पादुकोण ने भी सब्यसाची की ठीक ऐसी ही साड़ी एक मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहनी थी।

Credit: instagram

रंग का फर्क

आलिया की साड़ी की प्रिंट हुबहू दीपिका की साड़ी की तरह ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि दीपिका की साड़ी बेबी पिंक कलर की थी, लेकिन आलिया की मिंट ग्रीन कलर की है।

Credit: instagram

कैटरीना की साड़ी

इतना ही नहीं, दीपिका के बाद साल 2021 में कैटरीना कैफ भी बिल्कुल ऐसी ही साड़ी में नजर आई थीं।

Credit: instagram

पति संग फोटोशूट

कैटरीना ने अपनी शादी के अलगे दिन पति विक्की कौशल के साथ इस सब्यसाची साड़ी में शानदार फोटोशूट करवाया था।

Credit: instagram

ये हैं डिजाइनर

बता दें कि मेट गाला 2024 में आलिया की इस साड़ी को डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया है।

Credit: instagram

163 कारीगर, ​1965 घंटे​

आलिया की साड़ी 23 फुट लंबी कढ़ाई वाली है, जिसे बनाने में 163 लोगों की मेहनत लगी। इतना ही नहीं इस साड़ी को 1965 घंटों में बनाकर तैयार किया गया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मेट गाला में इस अरबपति ने उड़ाए 249 करोड़, पहना ईशा अंबानी से भी महंगा गाउन

ऐसी और स्टोरीज देखें