रणबीर ने राहा के लिए अपनी सारी खराब आदतें छोड़ दी हैं। वहीं लाडली के लिए वे रोज रात कुछ प्यारे पल बिताते हैं।
Credit: Instagram
राहा का तोहफा
राहा के लिए आलिया रोज रात एक ईमेल लिखतीं हैं, जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से होते हैं। एक मां के दिल का हाल होता है और ये बेशक ही राहा के लिए सबसे बेशकीमती तोहफा है।
Credit: Instagram
पसंदीदा पल
राहा संग बेहतरीन पल बिताना रणबीर का सबसे फेवरेट काम है। वे रोज रात बिटिया को चूमकर गुड नाइट कहते हैं और राहा उन्हें देख हंसती है।
Credit: Instagram
दूलार
बेशक ही राहा के लिए अपने मां-बाप और पूरे परिवार का प्यारा पाना ही सबसे अच्छा तोहफा है।
Credit: Instagram
शुरू किया बोलना
राहा ने घुटने घुटने चलना और मां-पा कहना सीख लिया है। और कपल इन्हीं बातों को जिंदगी भर के लिए अपने और बेटी के लिए संजोह कर रखना चाहता है।
Credit: Instagram
दादा दादी का प्यार
राहा का नाम प्यारी दादी नीतू कपूर ने बड़ा सोच समझ कर रखा था। राहा के लिए दादा-दादी का प्यार बेशकीमती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: R अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम