Nov 7, 2023

​बिटिया को अभी से ये कीमती तोहफे दे रहें आलिया-रणबीर, जाने कैसे गुजरतीं हैं राहा की रातें

अवनि बागरोला

बिटिया राहा के पहले जन्मदिन के लिए आलिया-रणबीर काफी एक्साइटेड थे। राहा की छोटी सी बर्थडे पार्टी में सारे खास दोस्त और मेहमान शरीक हुए थे।

Credit: Instagram

Dhanteras 2023 Wishes

पिछले साल 6 नवंबर को कपूर खानदान की शहजादी का जन्म हुआ था और तभी से आलिया-रणबीर की जिंदगीयां अच्छे के लिए बदल चुकी हैं।

Credit: Instagram

Motivational Quotes

दोनों ही आलिया और रणबीर बेटी राहा के खूब प्यार करते हैं और उसी के साथ अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।

Credit: Instagram

Places For Diwali

बेटी के लिए कर रहें ये काम

रणबीर ने राहा के लिए अपनी सारी खराब आदतें छोड़ दी हैं। वहीं लाडली के लिए वे रोज रात कुछ प्यारे पल बिताते हैं।

Credit: Instagram

राहा का तोहफा

राहा के लिए आलिया रोज रात एक ईमेल लिखतीं हैं, जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से होते हैं। एक मां के दिल का हाल होता है और ये बेशक ही राहा के लिए सबसे बेशकीमती तोहफा है।

Credit: Instagram

पसंदीदा पल

राहा संग बेहतरीन पल बिताना रणबीर का सबसे फेवरेट काम है। वे रोज रात बिटिया को चूमकर गुड नाइट कहते हैं और राहा उन्हें देख हंसती है।

Credit: Instagram

दूलार

बेशक ही राहा के लिए अपने मां-बाप और पूरे परिवार का प्यारा पाना ही सबसे अच्छा तोहफा है।

Credit: Instagram

शुरू किया बोलना

राहा ने घुटने घुटने चलना और मां-पा कहना सीख लिया है। और कपल इन्हीं बातों को जिंदगी भर के लिए अपने और बेटी के लिए संजोह कर रखना चाहता है।

Credit: Instagram

दादा दादी का प्यार

राहा का नाम प्यारी दादी नीतू कपूर ने बड़ा सोच समझ कर रखा था। राहा के लिए दादा-दादी का प्यार बेशकीमती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: R अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें