आलिया भट्ट ने पहली बार कब पहनी थी साड़ी, इतनी सी उम्र में ही मचा दिया था बवाल

May 10, 2024

अवनि बागरोला

साड़ी क्वीन

बॉलीवुड की साड़ी क्वीन आलिया भट्ट बेशक ही वेस्टर्न से ज्यादा देसी गर्ल वाले अवतार में गजब ढाती हैं।

Credit: Instagram

लुक हुआ वायरल

हाल ही में आलिया का मेट गाला वाला साड़ी लुक खूब वायरल हो रहा है। ऑर्गेंजा, पर्ल, सीक्वेंस, मोती तो टैसल्स से लदी ये साड़ी तो ब्लाउज का डिजाइन भी कमाल का है।

Credit: Instagram

Akshay Tritiya Rangoli

साड़ी है पसंद

आलिया भट्ट के साड़ी लुक्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, खुद की शादी से लेकर बड़े बड़े अवॉर्ड फंक्शन्स तक में आलिया एलिगेंट लुक वाली साड़ियां पहनना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

Best Diet for Indian's

पहली साड़ी की कहानी

क्या आप जानते हैं आज की आज की साड़ी क्वीन ने अपनी जिंदगी की पहली साड़ी कब पहनी है। एक हालिया इंटरव्यू में आलिया ने अपनी फर्स्ट साड़ी की कहानी शेयर की, जो बेशक काफी दिलचस्प है।

Credit: Instagram

इतनी थी उम्र

आलिया भट्ट ने अपनी जिंदगी की पहली साड़ी 9th क्लास में पहनी थी। उस वक्त उनकी उम्र करीब 14-15 रही होगी।

Credit: Instagram

खास था दिन

आलिया ने अपनी पहली साड़ी स्कूल के टीचर्स डे फंक्शन के लिए पहनी थी।

Credit: Instagram

हुआ था उप्स मोमेंट

पहली बार साड़ी पहनना हर लड़की के लिए खास तो मुश्किल होता है। आलिया के साथ भी पहली बार साड़ी पहनने पर उप्स वाला मोमेंट हो गया था।

Credit: Instagram

क्या हुआ था

स्कूल पहुंचते ही आलिया की साड़ी खुल गई थी, तब उन्होने जल्दी जाकर बाथरूम में किसी से अपनी साड़ी की प्लीट्स बनवाई थी।

Credit: Instagram

लगीं होंगी कमाल

साड़ी में आलिया भट्ट हमेशा बेस्ट लगती हैं, बेशक ही स्कूल के टाइम भी साड़ी में आलिया एकदम प्रिंसेस जैसी लगी होंगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नौकरी करने वाले गांठ बांध लें चाणक्य की ये बातें, सफलता की है गारंटी

ऐसी और स्टोरीज देखें