आराध्या जैसे संस्कारों वाली होगी Raha Kapoor, आलिया की ये बातें अभी से दे रहीं सबूत
Medha Chawla
ऐश्वर्या के पैरेंटिंग टिप्स
ऐश्वर्या ने समय के साथ तालमेल बैठाते बेटी आराध्या की परवरिश की है। उन्होंने बेटी के साथ पूरा समय बिताया है, जिस वजह से उनके बीच बहुत अच्छा कनेक्शन है। ऐश मानती हैं कि बच्चों को सही दिशा दिखाना पैरेंट्स की जिम्मेदारी होती है।
Credit: Instagram
दुलारी आराध्या
बड़ों का आदर-सम्मान करने में आराध्या में कोई कमी नहीं है। ऐश ने आराध्या को खूब संस्कार दिए हैं, जिसके उदाहरण कान फिल्म फेस्टिवल से लेकर आइफा अवॉर्ड्स तक दिखे हैं।
Credit: Instagram
आलिया ने पकड़ी यही राह
आलिया भी शुरू से बेटी राहा को पूरा समय देती हैं। वो अपने काम और घर की जिम्मेदारियों के बीच पूरा तालमेल बैठा रही हैं।
Credit: Instagram
राहा को देती हैं समय
आलिया के हिसाब से बच्चे को समय देना सबसे जरूरी है। जब भी बच्चे आपको खोजें, आप उसके पास रहें।
Credit: Instagram
ओवरप्लानिंग से बचें
बच्चे से जुड़ी चीजों का टाइम-टेबल बनाने से और स्ट्रिक्ट प्लान से बचना है, इसकी जगह अपने मन की सुनें, जरूरत के हिसाब से चीजें करते जाएं।
Credit: Instagram
कनेक्शन बनाएं
बच्चे और आपके बीच खूब प्यार होना चाहिए, इसके लिए आलिया रोज सोने से पहले राहा को कहानियां सुनाती हैं।
Credit: Instagram
मांगे मदद
ये पैरेंटिंग की ही मांग है कि बच्चे की देखभाल के लिए परिवार के लोगों की भी मदद ली जाए, आलिया भी ऐसा करने से नहीं चूकतीं।
Credit: Instagram
अच्छी पैरेंटिंग
आलिया बताती हैं कि अच्छी पैरेंटिंग का एक तरीका ये है कि बच्चे को एहसास दिलाएं कि आप उसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
Credit: Instagram
परफेक्ट पैरेंटिंग का नहीं है तरीका
आलिया कहती हैं कि सब करने के बाद इसे स्वीकारना जरूरी है कि परफेक्ट पैरेंटिंग का कोई तरीका नहीं होता है। हर बच्चा अलग होता है और उनको पालने का तरीका भी अलग होता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: करोड़ों की मालकिन हैं पर ना शादी ना बच्चे, अपने पैसे कहां खर्च करती हैं जया किशोरी