अंबानी की पार्टी में फिर छाया राहा की मम्मी का लुक, गोल्डन लहंगा पहन लगाई आग

रितु राज

Mar 3, 2024

आलिया भट्ट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग से बॉलीवुड हसीना आलिया भट्ट का लुक एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है।

Credit: Instagram

Monday Morning Wishes

गोल्डन लहंगा

प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन आलिया भट्ट गोल्डन कलर के लहंगे में गजब ढाती दिखीं।

Credit: Instagram

IRCTC Andaman Package

ब्लाउज

इसे उन्होंने डीप वी नेक वाले ब्लाउज के साथ टीमअप किया था। वहीं आलिया ने ओपन दुपट्टा भी कैरी किया था।

Credit: Instagram

Anant Ambani Weight Gain

मेकअप

बाली मांग टीका और ग्लैम मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया था।

Credit: Instagram

खुले बाल

खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

Credit: Instagram

रॉयल ब्लू गाउन

वहीं अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन आलिया रॉयल ब्लू कलर के डीप प्लंजिंग स्ट्रैप्लेस गाउन में गॉर्जियस लगी थीं।

Credit: Instagram

पिंक ब्लश

उन्होंने अपने लुक पिंक ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया था।

Credit: Instagram

किसने डिजाइन किया था ड्रेस

आलिया की इस ड्रेस को इटालियन फैशन डिजाइन Andrea Brocca ने डिजाइन किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शाही लहंगे में दीपिका, अनंत-राधिका की पार्टी में मस्तानी बन कहर ढाती नजर आईं रणवीर की बेगम

ऐसी और स्टोरीज देखें