2 साल की राहा का कान बिंदवा चुकी हैं आलिया, छोटी बच्ची के कान छिदवाने की सही उम्र क्या है?

Srishti

Dec 9, 2024

आलिया की बेटी

हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

Credit: instagram

शर्मिला टैगोर लुक

डायमंड स्टड

इन फोटोज में 2 साल की राहा कपूर के कानों में डायमंड स्टड नजर आ रहे हैं।

Credit: instagram

कम उम्र

इससे पता चलता है कि आलिया ने अपनी बिटिया के इतनी कम उम्र में ही कान छिदवा दिए हैं।

Credit: instagram

सही उम्र

लेकिन क्या ये कान छिदवाने की सही उम्र है? आइये जानते हैं कान बिंदवाने की सही उम्र क्या है?

Credit: instagram

12 दिन बाद

कुछ पेरेंट्स बच्‍चे के जन्‍म के 12 दिन बाद ही पियर्सिंग करवा देते हैं तो कुछ एक साल के होने के बाद करवाते हैं।

Credit: instagram

लगी हो वैक्सीन

बस ध्यान ये रखना चाहिए कि बच्चे का कान तक छिदवाएं जब सारे वैक्सीन खासतौर से DTP वैक्सीन लग गया हो।

Credit: instagram

इंफेक्‍शन का खतरा

लोकल जगह से पियर्सिंग कराने से इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सुनार या डॉक्टर के पास ही कान छिदवाएं।

Credit: instagram

गनशॉट

सुई से कानों में छेद करने की तकनीक गनशॉट की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और सही मानी जाती है।

Credit: instagram

लापरवाही न करें

बच्‍चों की स्किन बहुत नाजुक होती है। ऐसे में आपको पियर्सिंग के बाद कोई लापरवाही नहीं बरतनी है और बच्‍चे के कान को इंफेक्‍शन से बचाने की पूरी कोशिश करनी है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मक्के के आटे में मिलाएं ये एक चीज, न होगी कड़ी और न ही टूटेगी रोटी

ऐसी और स्टोरीज देखें