Dec 9, 2024
हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
Credit: instagram
इन फोटोज में 2 साल की राहा कपूर के कानों में डायमंड स्टड नजर आ रहे हैं।
Credit: instagram
इससे पता चलता है कि आलिया ने अपनी बिटिया के इतनी कम उम्र में ही कान छिदवा दिए हैं।
Credit: instagram
लेकिन क्या ये कान छिदवाने की सही उम्र है? आइये जानते हैं कान बिंदवाने की सही उम्र क्या है?
Credit: instagram
कुछ पेरेंट्स बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद ही पियर्सिंग करवा देते हैं तो कुछ एक साल के होने के बाद करवाते हैं।
Credit: instagram
बस ध्यान ये रखना चाहिए कि बच्चे का कान तक छिदवाएं जब सारे वैक्सीन खासतौर से DTP वैक्सीन लग गया हो।
Credit: instagram
लोकल जगह से पियर्सिंग कराने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सुनार या डॉक्टर के पास ही कान छिदवाएं।
Credit: instagram
सुई से कानों में छेद करने की तकनीक गनशॉट की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और सही मानी जाती है।
Credit: instagram
बच्चों की स्किन बहुत नाजुक होती है। ऐसे में आपको पियर्सिंग के बाद कोई लापरवाही नहीं बरतनी है और बच्चे के कान को इंफेक्शन से बचाने की पूरी कोशिश करनी है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स