Nov 29, 2023
Credit: Instagram
लाल रंग की ये प्लीट्स स्टाइल की लुंगी ड्रेप के साथ काफ्तान भी सर्दियों में स्टाइलिश लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है।
सर्दियों में भी अपना फैशन गेम एकदम कड़क रखने के लिए करीना का ये काफ्तान लुक गजब लगेगा।
डीप वी नेक की आलिया की ये वेलवेट वाली फ्रॉक स्टाइल की कुर्ती बेहतरीन है। आप इसे सर्दियों की शादी में किसी चोकर सेट संग पहन सकती हैं।
शॉर्ट वेलवेट कुर्ती के साथ गरारा सर्दियों में खूब फैशनेबल रहेगा। आप फुल स्लीव्स की शॉर्ट कुर्ती को भी ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।
एलिगेंट लुक वाले प्लाजो पेन्ट्स के साथ विंटर्स में ऐसी ट्यूलिप कट की कुर्ती और दुपट्टा कमाल लुक दे रहा है।
बनारसी ब्लेजर कम कुर्ती को आलिया की बड़ी ननद करिश्मा ने वेलवेट पेन्ट्स के साथ पहना है।
लहंगा गरारा संग करिश्मा की ये एम्ब्रॉयडरी वाली शॉर्ट कुर्ती खूब सज रही है। आप इसे सर्दियों में शॉल या वेलवेट के दुपट्टे के साथ पहने।
वुलन फ्लोरल प्रिंट की कुर्ती और पेन्ट्स के साथ करिश्मा ने स्टाइलिश अंदाज में जैकेट पहना है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स