Nov 29, 2023

कपूर ननद-भाभी जैसे सूट पहन सर्दियों में भी लगेंगी आग का गोला, देखें टॉप लुक्स

अवनि बागरोला

सर्दियों में सूट पहन कहर ढाना है, तो करीना का ये स्ट्रेट पैर्टन की कुर्ती के साथ वाला बनारसी लहंगा और दुपट्टा गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

Morning Wishes

लुंगी ड्रेस

लाल रंग की ये प्लीट्स स्टाइल की लुंगी ड्रेप के साथ काफ्तान भी सर्दियों में स्टाइलिश लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है।

Credit: Instagram

काफ्तान

सर्दियों में भी अपना फैशन गेम एकदम कड़क रखने के लिए करीना का ये काफ्तान लुक गजब लगेगा।

Credit: Instagram

वेलवेट कुर्ती

डीप वी नेक की आलिया की ये वेलवेट वाली फ्रॉक स्टाइल की कुर्ती बेहतरीन है। आप इसे सर्दियों की शादी में किसी चोकर सेट संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

गरारा सेट

शॉर्ट वेलवेट कुर्ती के साथ गरारा सर्दियों में खूब फैशनेबल रहेगा। आप फुल स्लीव्स की शॉर्ट कुर्ती को भी ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

कुर्ती प्लाजो

एलिगेंट लुक वाले प्लाजो पेन्ट्स के साथ विंटर्स में ऐसी ट्यूलिप कट की कुर्ती और दुपट्टा कमाल लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

ब्लेजर कुर्ती

बनारसी ब्लेजर कम कुर्ती को आलिया की बड़ी ननद करिश्मा ने वेलवेट पेन्ट्स के साथ पहना है।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी गरारा सेट

लहंगा गरारा संग करिश्मा की ये एम्ब्रॉयडरी वाली शॉर्ट कुर्ती खूब सज रही है। आप इसे सर्दियों में शॉल या वेलवेट के दुपट्टे के साथ पहने।

Credit: Instagram

वुलन कुर्ती जैकेट

वुलन फ्लोरल प्रिंट की कुर्ती और पेन्ट्स के साथ करिश्मा ने स्टाइलिश अंदाज में जैकेट पहना है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोतियों की तरह चमकेंगे पीले दांत, बस अपनाएं ये देसी नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें