Mar 2, 2024

बॉडीकॉन ड्रेस में आलिया, अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में छाया राहा की मम्मी का रॉयल लुक

Srishti

प्री-वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों-शोरों से चल रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस जश्न में दुनियाभर की नामी हस्तियां शामिल हुई हैं।

Credit: instagram

Chota Kailash

कॉकटेल नाइट

राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग बैश के पहले दिन कॉकटेल नाइटट में बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने डैजलिंग लुक में जलवा बिखेरा।

Credit: instagram

Tuesday Morning Wishes

आलिया का लुक

अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा आलिया भट्ट रॉयल ब्लू कलर के डीप प्लंजिंग स्ट्रैप्लेस गाउन में दिखीं।

Credit: instagram

Shiva Temples in India

थाई हाई स्लिट ड्रेस

बॉडी हगिंग थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ राहा की मम्मी सुपर स्टनिंग लगीं। उन्होंने अपने लुक को न्यूड लिप्स्टिक, पिंक ब्लश और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया।

Credit: instagram

मोतियां का काम

गाउन के बस्ट पर जटिल मोतियों का काम था। बॉडी-हगिंग सिल्हूट आलिया के ऑवरग्लास फिगर से पूरी तरह मेल खाता है।

Credit: instagram

कौन है डिजाइनर

आलिया की ये स्टनिंग ड्रेस दुबई बेस्ड इटालियन फैशन डिजाइनर Andrea Brocca ने डिजाइन की है। हर तरफ उनके इस लुक की तारीफ हो रही है।

Credit: instagram

डायमंड रिंग

ड्रेस के साथ आलिया ने मैचिंग क्लच भी कैरी किया है। इसी के साथ वो अपनी बिग डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

ग्लैमरस लुक

एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को फैंस फायर बता रहे हैं, तो कोई उन्हें फैशन, डीवा, क्वीन बता रहा है।

Credit: instagram

गाउन में चला जादू

आलिया के अलावा कियारा आडवाणी ने भी अनंत और राधिका की कॉकटेल नाइट में ब्लैक गाउन में जलवा बिखेरा।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: गुड़िया बन पति की बाहों में सिमटी दीपिका पादुकोण, काली ड्रेस में झलका प्रेगनेंसी ग्लो

Find out More