Mar 2, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों-शोरों से चल रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस जश्न में दुनियाभर की नामी हस्तियां शामिल हुई हैं।
Credit: instagram
राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग बैश के पहले दिन कॉकटेल नाइटट में बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने डैजलिंग लुक में जलवा बिखेरा।
Credit: instagram
अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा आलिया भट्ट रॉयल ब्लू कलर के डीप प्लंजिंग स्ट्रैप्लेस गाउन में दिखीं।
Credit: instagram
बॉडी हगिंग थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ राहा की मम्मी सुपर स्टनिंग लगीं। उन्होंने अपने लुक को न्यूड लिप्स्टिक, पिंक ब्लश और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया।
Credit: instagram
गाउन के बस्ट पर जटिल मोतियों का काम था। बॉडी-हगिंग सिल्हूट आलिया के ऑवरग्लास फिगर से पूरी तरह मेल खाता है।
Credit: instagram
आलिया की ये स्टनिंग ड्रेस दुबई बेस्ड इटालियन फैशन डिजाइनर Andrea Brocca ने डिजाइन की है। हर तरफ उनके इस लुक की तारीफ हो रही है।
Credit: instagram
ड्रेस के साथ आलिया ने मैचिंग क्लच भी कैरी किया है। इसी के साथ वो अपनी बिग डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को फैंस फायर बता रहे हैं, तो कोई उन्हें फैशन, डीवा, क्वीन बता रहा है।
Credit: instagram
आलिया के अलावा कियारा आडवाणी ने भी अनंत और राधिका की कॉकटेल नाइट में ब्लैक गाउन में जलवा बिखेरा।
Credit: instagram
Thanks For Reading!