पुरानी कॉटन-बनारसी छोड़ ऐसी डिजाइन की साड़ियां पहनती हैं आलिया भट्ट, चौथी वाली है सबसे गजब

May 9, 2024

अवनि बागरोला

आलिया का साड़ी कलेक्शन

मॉडर्न से लेकर स्टाइलिश ट्रेडिशनल तक की साड़ियों का आलिया भट्ट के पास बेहतरीन कलेक्शन है। आलिया के लुक्स की बात करें तो ये रेडी टू वियर स्लिट साड़ी भी खूब वायरल हुई थी।

Credit: Instagram

ज़री वर्क साड़ी

मैरून और नीले रंग के कॉम्बिनेशन वाली आलिया की ये हैवी सिल्वर ज़री वर्क की साड़ी का लुक भी खूब वायरल हुआ था। स्क्वैयर नेक ब्लाउज के साथ आलिया ने इस नए डिजाइन की साड़ी को दो पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

Mother's day Gift Ideas

क्रश्ड साड़ी

नए डिजाइन वाली आलिया की ये क्रश्ड फैब्रिक वाली साड़ी भी बहुत ही ज्यादा कमाल लुक दे रही है। ऑफ शोल्डर फ्लोरल ब्लाउज का डिजाइन भी सबसे अलग हटके है।

Credit: Instagram

Shweta Tiwari Diet Plan

फ्लोरल मिंट ग्रीन साड़ी

ऑर्गेंजा की ये लहंगा नेट पैटर्न की मिंट ग्रीन रंग की फ्लोरल वर्क सीक्वेंस और स्टोन से लदी साड़ी दुनिया भर में सुर्खियों में है। सीक्वेंस और रफल नेट स्लीव्स वाला ब्लाउज भी काफी फैशनेबल लग रहा है।

Credit: Instagram

वेलवेट साड़ी

ब्राउन रंग की ये वेलवेट साड़ी भी आलिया पर खूब जच रही है, जरी-जरदोजी रॉयल वर्क वाले डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ साड़ी और गजब लग रही है।

Credit: Instagram

शिफॉन साड़ी

ऑम्ब्रे स्टाइल की आलिया की ऐसी शिफॉन साड़ियां खूब ट्रेंड में रही हैं। गर्मियों के लिए ये बेस्ट होती है।

Credit: Instagram

मैटलिक साड़ी

सिल्वर स्टाइलिश पैटर्न की मैटलिक साड़ी भी कमाल की लग रही है। इसे आप हैवी वर्क ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सिल्क साड़ी

विंटेज पैटर्न की ये सिल्क साड़ी भी आलिया पर खूब सुंदर लग रही थी। हॉल्टर नेक ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न टच वाला कॉम्बो कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

नेट ऑर्गेंजा साड़ी

पीले रंग की ये नेट ऑर्गेंजा पैटर्न की जरदोजी वर्क वाली साड़ी का लुक भी बहुत प्यारा है। स्वीटहार्ट नेक कांचली पैटर्न के ब्लाउज के साथ आलिया की ज्वेलरी भी बढ़िया लुक दे रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​'खुद पर भरोसा सबसे बड़ी जीत..', कुछ कर गुजरने का हौसला देती हैं जया किशोरी की ये बातें​

ऐसी और स्टोरीज देखें