Nov 18, 2024
वेडिंग सीजन में ब्लैक साड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है। गोल्डन बॉर्डर वाली इस मखमली साड़ी को आप मिनिमल जूलरी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
Credit: instagram
पीले रंग की साड़ी हल्दी फंक्शन में बेस्ट लगती है। आलिया की इस साड़ी को आप हल्दी या मेहंदी के फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Credit: instagram
पिंक साड़ी तो लड़कियों की फेवरेट है। इस तरह की साड़ी शिफॉन या जॉर्जेट के फैब्रिक में भी हो सकती है।
Credit: instagram
आलिया भट्ट की अलमारी में ये शिमरी सिल्वर मेटैलिक साड़ी भी पड़ी है, जो शादी के किसी भी फंक्शन में एक डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहनी जा सकती है।
Credit: instagram
वेडिंग फंक्शन में ऐसी एलिगेंट व्हाइट साड़ी भी कमाल लगती है। इस तरह की नेट वाली साड़ी को आप हल्की जूलरी के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Credit: instagram
मखमली ब्राउन साड़ी की बात ही अलग है। डीप नेक वाले ब्लाउज के साथ इस साड़ी की शोभा और बढ़ जाती है।
Credit: instagram
शादियों में बनारसी साड़ी ही सबसे ज्यादा फैशन में रहती है। ऐसी साड़ियां आपको बाजार में थोड़ी महंगी जरूर मिलेंगी लेकिन पहनने पर एकदम क्लासी लुक देंगी।
Credit: instagram
सिल्क की साड़ी में लड़कियां बेहद खूबसूरत दिखती हैं। इस फैब्रिक की साड़ी में आपको ग्रीन या नीले रंग की साड़ी ही लेनी चाहिए।
Credit: instagram
चमकीले सिल्वर कलर की साड़ी आपके लिए बेस्ट है। ये शादी के हर फंक्शन में आपकी शान बढ़ाएगी
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स