Aug 12, 2023
अवनि बागरोलापीले रंग की बांधनी साड़ी में सारा बहुत सुंदर लग रही हैं। तीज पर आप भी इस साड़ी को कंट्रास्ट के हसीन ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
एलिगेंट ऑम्ब्रे ग्रीन और ब्लू रंग की क्रश्ड बांधनी साड़ी जान्हवी पर खूब खिल रही है। आप भी इस साड़ी संग वेलवेट का कट स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
लाल और गुलाबी रंग की ऑम्ब्रे साड़ी को मीरी ने एलिगेंट ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। इस साड़ी के साथ आप वाइट सीक्वेंस का ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
पीली बांधनी साड़ी को शिल्पा ने प्लीट्स स्टाइल में स्टाइलिश बेल्ट संग ड्रेप किया है। आप कोई डार्क कंट्रास्ट शेड का बैलून स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
लाल रंग की प्यारी बंधेज की साड़ी को रकुल ने लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में ड्रेप किया है। आप भी इस साड़ी के साथ गुजराती स्टाइल का डीप वी नेक ब्लाउज ट्राई करें।
Credit: Instagram
मल्टीकलर की ये आलिया भट्ट की बांधनी साड़ी बेशक ही बहुत ज्यादा हसीन लग रही है। इस साड़ी पर नीले या हरे रंग का ब्लाउज जमेगा।
Credit: Instagram
तीज के लिए श्वेता की ये लाल बांधनी साड़ी गजब लगेगी। ट्रेडिशनल साड़ी पर मॉर्डन लुक के लिए आप गोल्डन साटन का ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
सिंपल और सुंदर लुक चाहिए तो तीज पर पिया मन भाने के लिए ये पीली साड़ी भी कमाल है।
Credit: Instagram
पिंक रफल साड़ी भी तीज पर बहुत गजब ढाएगी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स