Jan 7, 2024

Animal की सक्सेस पार्टी में आलिया का धमाका, 1.5 लाख की ड्रेस पहन रश्मिका की कर दी छुट्टी

Srishti

एनिमल की कमाई

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिसके बाद इसकी सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया।

Credit: instagram

विश्व हिन्दी दिवस

रणबीर-आलिया

शनिवार की शाम मुंबई में फिल्म की पूरी टीम ने जमकर जश्न मनाया है, जहां फिल्म के हीरो रणबीर कपूर ने अपनी बीवी आलिया और पूरी फैमिली के साथ पार्टी में एंट्री ली।

Credit: instagram

IRCTC Kashmir Package

आलिया की ड्रेस

आलिया भट्ट इस पार्टी में रॉयल ब्लू कलर की खूबसूरत मिडी ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बला-सी खूबसूरत लग रही थीं।

Credit: instagram

जानें कब और क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस

सोशल मीडिया पर वायरल

इस दिलकश ड्रेस की तस्वीरें आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की हैं, जिनमें वो काफी शानदार नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

वार्षिक राशिफल 2024

जीत लिया दिल

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस आलिया ने अपने इस मिनिमल लेकिन क्लासी रॉयल लुक से एक बार फिर पूरे इंटरनेट का दिल जीत लिया है।

Credit: instagram

राहा की मम्मी का लुक

हॉल्टर नेक वाली इस ड्रेस को एक्ट्रेस ने शाइनी सैंडल, मिनिमल मेकअप और लो पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया है।

Credit: instagram

आलिया के डैशिंग पतिदेव

जबकि उनके पति और मेगास्टार रणबीर कपूर अपने ब्लैक आउटफिट और डिजाइनर वेलवेट ब्लेजर में ब्लैक थीम से मेल खाते हुए डैशिंग लग रहे थे।

Credit: instagram

महंगी ड्रेस

बात करें आलिया के ड्रेस की कीमत की तो ये ड्रेस लग्जरी डिजाइनर Rasario की है, जिसकी कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 लाख 51 हजार 408 रूपये बताई गई है।

Credit: instagram

रश्मिका को टक्कर

पति के फिल्म की सक्सेस पार्टी के लिए आलिया ने इतनी महंगी और खूबसूरत ड्रेस चुनी है कि उनके आगे रश्मिका मंदाना और तृप्ति ढिमरी भी फिकी पड़ गईं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इस भारतीय सब्जी को पसंद नहीं करते बाहर के लोग, दुनिया की सबसे बेकार डिश में आया नाम

Find out More