दादी-नानी के ज़माने वाली शॉल ओढ़ मोदी जी से मिली आलिया.. लाल साड़ी संग यू की स्टाइल

Dec 11, 2024

Avni Bagrola

PM मोदी से ससुराल वालों संग मिलने पहुंची आलिया का लाल सिल्क साड़ी लुक काफी प्यारा रहा।

Credit: Instagram

आलिया की साड़ी-ब्लाउज के साथ उनके लुक की एक और चीज काफी वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

आलिया ने साड़ी के साथ बहुत ही सिंपल और विंटेज लुक वाली बेज शेड की शॉल कैरी की थी।

Credit: Instagram

क्लासी साड़ी संग ये लाइट कंट्रास्टिंग शेड की शॉल लुक में चार चांद लगा रही है।

Credit: Instagram

बेशक ही इस फोटो में आलिया की साड़ी तो शॉल सारी लाइमलाइट चुरा रही है।

Credit: Instagram

आलिया ने दादी-नानी के ज़माने वाली ट्रेडिशनल बूटीदार हैंड एम्ब्रॉयडरी वाली शॉल फ्लॉन्ट की।

Credit: Instagram

शॉल पर लाल हरे धागो से फूल, बूटी, बेल बनी थी। ये ट्रेडिशनल हाशीदार या कोटा डोरिया वर्क है

Credit: Instagram

इसके पहले भी आलिया की ये नीली खूबसूरत लुक वाली शॉल ट्रेंड में रही है।

Credit: Instagram

अयोध्या में आलिया ने नीली साड़ी संग जमावर वर्क की ट्रेडिशनल पश्मीना फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2024 में छाया कृष्‍ण भक्‍त‍ि का खुमार,सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया ये प्रसाद

ऐसी और स्टोरीज देखें