Dec 13, 2023
Credit: Instagram
आलिया के दुपट्टे पर भी खास बूटियों का वर्क था, ट्रांसपरेंट पैटर्न की चुन्नी को राहा की मम्मी ने शॉल स्टाइल में वियर किया था।
सूट संग आलिया ने मिडिल पार्टीशन में ब्रेडेड झूला चोटी बन बनाया था।
आलिया की कुर्ती में मेहंदी के लिए खास हरे रंग का अस्तर भी लगा हुआ था, जो उनके दुपट्टे के बूटीयों से मैच कर रहा था।
आलिया के कातिल अंदाज में बिंदी के साथ नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया था। वहीं उनकी बीड्स वाली स्टड लटकन ईयररिंग्स खूब जच रही हैं।
सूट संग आलिया ने कंट्रास्ट का पर्ल और सीक्वेंस वाला वाइट हैंडबैग तो मैचिंग हील्स वाली चप्पल स्टाइल की थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स