Dec 13, 2023

चटक रंग के सूट में दिखीं आलिया भट्ट, राहा की मम्मी बन गईं फैशन की रानी

अवनि बागरोला

दोस्त की मेहंदी के लिए आलिया भट्ट ने बहुत ही प्यारा सा चटक गुलाबी रंग का सूट सेट फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

rashifal 2024 Read Here

रानी पिंक कलर की स्ट्रेट पैर्टन की कुर्ती के साथ आलिया ने टाइट फिटिंग वाली पेन्ट्स स्टाइल की थी।

Credit: Instagram

Numerology Horoscope 2024

बेशक ही सिंपल लुक वाली सलवार कुर्ती और शॉल स्टाइल के दुपट्टा ड्रेप में आलिया गजब ढा रही थीं।

Credit: Instagram

Places in Himachal

सिंपल प्लेन जॉर्जेट लाइनिंग की कुर्ती का डीप वी शेप का नेकलाइन भी कुछ कम नहीं लग रहा था।

Credit: Instagram

Vijay Diwas Wishes:

दुपट्टा वर्क

आलिया के दुपट्टे पर भी खास बूटियों का वर्क था, ट्रांसपरेंट पैटर्न की चुन्नी को राहा की मम्मी ने शॉल स्टाइल में वियर किया था।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल

सूट संग आलिया ने मिडिल पार्टीशन में ब्रेडेड झूला चोटी बन बनाया था।

Credit: Instagram

रानी लुक

आलिया की कुर्ती में मेहंदी के लिए खास हरे रंग का अस्तर भी लगा हुआ था, जो उनके दुपट्टे के बूटीयों से मैच कर रहा था।

Credit: Instagram

बीड्स ज्वेलरी

आलिया के कातिल अंदाज में बिंदी के साथ नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया था। वहीं उनकी बीड्स वाली स्टड लटकन ईयररिंग्स खूब जच रही हैं।

Credit: Instagram

एक्सेसरीज भी कमाल

सूट संग आलिया ने कंट्रास्ट का पर्ल और सीक्वेंस वाला वाइट हैंडबैग तो मैचिंग हील्स वाली चप्पल स्टाइल की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया भर मे थाली चाटकर खाई जाती है ये डिशेज, बेस्ट क्वीजीन लिस्ट में यहां है भारत का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें