खूब ट्रेंड में है आलिया भट्ट का ये नया लहंगा.. अंबानियों के संगीत में ऐसे लूटी महफिल

Jul 6, 2024

Avni Bagrola

अनंत और राधिका का संगीत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम चारों ओर जोरों पर है। कपल की संगीत सेरेमनी के लिए बॉलीवुड वालों का जलवा भी कुछ कम नहीं रहा।

Credit: Instagram

Radhika Sangeet Lehenga Deets

आलिया भट्ट का लुक वायरल

अनंत राधिका के संगीत से आलिया का काला लहंगा लुक खूब वायरल हो रहा है। आलिया ने खास पति और बहन संग काले ड्रेस में ट्विनिंग की थी।

Credit: Instagram

लूट ली महफिल

काले रंग के हैवी सीक्वेंस वर्क के एलिगेंट लहंगे में आलिया ने वाकई संगीत की महफिल लूट ली थी।

Credit: Instagram

खास था डिजाइन

आलिया ने खास काले और गोल्डन रंग का हैवी सीक्वेंस और वेलवेट का लहंगा और स्टाइलिश चोली फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

फिश कट डिजाइन

आलिया अक्सर घेरदार लहंगे ही पहनती हैं, हालांकि इस फंक्शन के लिए उन्होने स्पेशल फिश कट पैटर्न का लहंगा पहना था। जिसमें वे कमाल लग रही थीं।

Credit: Instagram

ब्लाउज का डिजाइन

क्लासिक लुक लहंगे के साथ आलिया का स्वीटहार्ट नेक का डिजाइनर ब्रालेट पैटर्न का ब्लाउज भी कुछ कम नहीं लग रहा था।

Credit: Instagram

ब्लाउज बैक डिजाइन

आलिया की चोली का बैक भी काफी सिंपल और एलिगेंट वाइब्स दे रहा था। पतले स्ट्रैप के ब्लाउज के साथ सिंपल बैक ने आलिया के लुक में चार चांद लगा दिए।

Credit: Instagram

दुपट्टा ड्रेप

90s के क्लासी लहंगा लुक के साथ आलिया ने नेट का बहुत ही पतली प्लीट्स वाला दुपट्टा भी एक साइड कैरी किया था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी भी कमाल

न्यूड मेकअप और हैवी लहंगे के साथ आलिया ने वाइट डायमंड और येलो स्टोन के बहुत ही खूबसूरत चांदबाली ईयररिंग्स स्टाइल की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटे की गरबा नाइट में नीता अंबानी ने पहना ये रॉयल लंहगा, रईसी देख दंग रह गईं तीनों समधन

ऐसी और स्टोरीज देखें