राहा के होने के बाद ऐसे बदल गया आलिया भट्ट का दिन, ऐसे होती है अब सुबह की शुरुआत

राहा के होने के बाद ऐसे बदल गया आलिया भट्ट का दिन, ऐसे होती है अब सुबह की शुरुआत

Ritu raj

Mar 17, 2025

आलिया भट्ट

​आलिया भट्ट ​

आलिया भट्ट बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा हैं। वो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं।

Credit: Instagram

मां का धर्म निभा रहीं आलिया

​मां का धर्म निभा रहीं आलिया​

आलिया एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक मां भी हैं।

Credit: Instagram

आलिया के जीवन में आए बदलाव

​आलिया के जीवन में आए बदलाव​

मां बनने के बाद से आलिया के जीवन में कई बदलाव आए हैं।

Credit: Instagram

​दिन की शुरुआत​

अब एक्ट्रेस के दिन की शुरुआत उनकी बेटी राहा के साथ होती है।

Credit: Instagram

You may also like

जरी-मोती नहीं अब डिमांड में है ऐसी सलवार...
सबसे ज्यादा किस जानवर का मांस खाते हैं अ...

​ऐसे करती हैं सुबह की शुरुआत​

आलिया ने बताया कि वो अपने दिन की शुरुआत बेटी को गले लगाकर और किस करके करती हैं। क्योंकि प्यार से बढ़कर कोई भी अच्छी चीज नहीं होती है।

Credit: Instagram

​बातचीत और सीखने की प्रक्रिया​

उन्‍होंने बताया कि वह हर सुबह राहा के साथ बातचीत और सीखने की प्रक्रिया को एन्‍जॉय करती हैं।

Credit: Instagram

​राहा के साथ अकेले बैठती हैं आलिया​

वह हर रोज सुबह राहा के साथ अकेले बैठती हैं और उससे बात करती हैं कि वे उन्‍हें कैसा महसूस हो रहा है।

Credit: Instagram

​किताब पढ़कर जरूर सुनाती हैं आलिया​

आलिया ने बताया कि भले ही वह कितनी भी व्यस्त क्‍यों न हो, लेकिन राहा को हर रात एक , दो या तीन किताब पढ़कर जरूर सुनाती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जरी-मोती नहीं अब डिमांड में है ऐसी सलवार बॉटम, मास्टर जी को भेज दें अपना फेवरेट डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें