Nov 30, 2024

काजू बादाम या अखरोट, सबसे ज्यादा कौन सा ड्राई फ्रूट खाते हैं नेपाल के बहादुर लोग

Suneet Singh

नेपाल भारत के पड़ोस में बसा बेहद खूबसूरत और छोटा सा देश है।

Credit: facebook

भारत और नेपाल

भारत और नेपाल के हमेशा से मैत्रीय संबंध रहे हैं। दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का नाता है।

Credit: facebook

नेपाल का कल्चर भी काफी हद तक भारत से मेल खाता है।

Credit: facebook

ड्राई फ्रूट्स

नेपाल में भी लोग खूब ड्राई फ्रूट खाते हैं। ड्राई फ्रूट इंसान की सेहत के लिए काफी जरूरी भी है।

Credit: facebook

नेपाल में ड्राई फ्रूट

लेकिन क्या आपको पता है कि नेपाल में सबसे ज्यादा कौन सा ड्राई फ्रूट खाया जाता है।

Credit: facebook

बिकते हैं सारे ड्राई फ्रूट्स

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यूं तो नेपाल में लगभग हर तरह के ड्राई फ्रूट खाए और बेचे जाते हैं।

Credit: facebook

काजू, बादाम और अखरोट

हालांकि जब बात सबसे ज्यादा खाने वाले ड्राई फ्रूट की आती है तो वहां के लोगों को अखरोट, बादाम और काजू पसंद है।

Credit: facebook

बता दें कि नेपाल में सारे ड्राई फ्रूट्स भारत के मुकाबले काफी सस्ते मिलते हैं।

Credit: facebook

भारत से सस्ता है नेपाल

उदाहरण के तौर पर जो बादाम भारत में 760 रुपये किलो बिकता है वही बादाम आपको नेपाल में 600 रु में मिल जाएगा।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: घोल कर पी लें Bill Gates की ये 10 बातें, मिल जाएगी सफलता

Find out More