Jul 8, 2024
Avni Bagrolaअंबानी वेडिंग की चर्चा दुनिया भर में है, शादी के साथ शादी में मेहमानों के फैशन सेंस की भी खूब चर्चा है। देखें अंबानी में किसकी ड्रेस अजीब रही है।
Credit: Instagram
खुशी कपूर की गुलाबी सीक्वेन वाली साड़ी बहुत हद तक अनन्या के फैशन से मैच कर रही थी।
Credit: Instagram
खुशी की साड़ी ड्रेप देख कई फैंस नाखुश रहे हैं। साड़ी को और अच्छे से ड्रेप किया जा सकता था।
Credit: Instagram
अथिया ने बहुत ही ज्यादा डल शेड की साड़ी संगीत नाइट के लिए पहनी थी। अथिया के लुक के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा।
Credit: Instagram
अथिया का साड़ी वाला लुक वाकई काफी बोरिंग और डल सा था। लेस वाली बॉर्डर तो ब्लाउज भी जम नहीं रहा था।
Credit: Instagram
सारा का गोल्डन लहंगा पूरा का पूरा करीना के पुराने गोल्डन लहंगे से मैच कर रहा है। यहां तक कि दोनों की ड्रेपिंग और ब्लाउज भी सेम लग रहे हैं।
Credit: Instagram
सारा अपने अजीब से बन हेयरस्टाइल को लेकर भी ट्रोल हो रही हैं।
Credit: Instagram
अमिताभ की नातिन का ये लाल ड्रेस वाला लुक भी एक तरह से फेल ही था, नव्या के लिए ये फॉलिंग ड्रेस संभालना काफी मुश्किल हो रहा था।
Credit: Instagram
नव्या की ये लंबी की ट्रेल लुक की ड्रेस फोटो में ही अच्छी लग रही है। कार्पेट पर इस ड्रेस का लुक काफी बुरा लग रहा था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स