अमिताभ बच्चन की पोती में कूट-कूटकर भरे हैं संस्कार, ऐश्वर्या ने ऐसे की आराध्या की परवरिश
Jan 24, 2025
Avni Bagrola
बच्चन परिवार के हर बच्चे के संस्कार वाकई देखने लायक है।
Credit: Instagram
परिवार के साथ प्यार और सम्मान के साथ रहने में ऐश्वर्या और आराध्या ने कोई कसर नहीं छोड़ी है
Credit: Instagram
बच्चन खानदान का नाम रौशन करने में अभी से आराध्या भी जुट गई हैं।
Credit: Instagram
बेशक ही 13 साल की आराध्या को मां ने बड़ों की इज्जत करना खूब सिखाया है।
Credit: Instagram
You may also like
भारत का सबसे चटोरा राजा, सुबह उठते ही खा...
जीवन में सफलता की गारंटी हैं मौलाना अबुल...
आराध्या हमेशा मां का सहारा बनीं रहती हैं, हर बच्चे को उनसे ये गुण सीखना चाहिए।
Credit: Instagram
खुद करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद आराध्या का जमीन से जुड़ाव काबिलियत तारीफ है।
Credit: Instagram
आराध्या नेचुरल ब्यूटी हैं जिन्हें खुद पर ऐसा विश्वास है, सभी को ये गुण सीखना चाहिए।
Credit: Instagram
परिवार की इज्जत, नाम, अपनी डिसेंसी का आराध्या को खूब ख्याल है। जो आज कल कम देखने मिलता है
Credit: Instagram
धर्म-कर्म दोनों का सम्मान आना हर बच्चे को आना चाहिए, कम उम्र में ही आराध्या प्रेरणा हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत का सबसे चटोरा राजा, सुबह उठते ही खा लेता 150 केले, रोज खाता था 37 किलो खाना
ऐसी और स्टोरीज देखें