Mar 18, 2024
अवनि बागरोलाअमिताभ बच्चन की लाडली नातिन नव्या बेशक ही बहुत नाजों से पली बड़ी हैं।
Credit: Instagram
जिंदगी में नव्या की हर ख्वाहिश पूरी हुई है, नाज-नखरे उठाने के साथ साथ उन्हें बहुत ही प्यार और समझ वाला परिवार मिला है।
Credit: Instagram
नव्या पिता से ज्यादा मां के साथ ही रही हैं और उनका ननिहाल तो श्वेता बच्चन संग रिश्ता बहुत खास है।
Credit: Instagram
श्वेता ने हमेशा ही अपने बच्चों के लिए बहुत किया है। जिसमें से एक किस्सा याद करते हुए अक्सर ही नव्या शर्म से पानी पानी हो जाती हैं।
Credit: Instagram
श्वेता ने नव्या को 13वें बर्थडे पर बहुत ही खास और अतरंगी बर्थडे गिफ्ट दिया था। जिसको लेकर आज तक नव्या इतनी खुश नहीं हैं।
Credit: Instagram
श्वेता ने नव्या को उस उम्र में बर्थडे गिफ्ट के तौर पर अपनी Gmail ID खोलने की इजाजत दी थी।
Credit: Instagram
जिसपर नव्या ने खुश होकर अपनी पहली Gmail ID बनाई थी, जिसको सुनकर उन्हें आज भी शर्म आती है। नव्या की जीमेल आईडी थी Navyamagic@gmail.com
Credit: Instagram
Gmail की आईडी बनाने की इजाजत देने पर नव्या ने मां को चीटर बताया कि ऐसा तोहफा कौन देता है।
Credit: Instagram
Gmail ही नहीं श्वेता ने नव्या को फेसबुक आईडी बनाने देने की इजाजत भी बर्थडे गिफ्टे के तौर पर ही दी थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स