अमिताभ बच्चन की नातिन को मिला था ऐसा अतरंगी तोहफा, याद कर आज भी होती हैं शर्म से पानी पानी

Mar 18, 2024

अवनि बागरोला

अमिताभ बच्चन की नातिन

अमिताभ बच्चन की लाडली नातिन नव्या बेशक ही बहुत नाजों से पली बड़ी हैं।

Credit: Instagram

हर ख्वाहिश पूरी

जिंदगी में नव्या की हर ख्वाहिश पूरी हुई है, नाज-नखरे उठाने के साथ साथ उन्हें बहुत ही प्यार और समझ वाला परिवार मिला है।

Credit: Instagram

मां संग रिश्ता

नव्या पिता से ज्यादा मां के साथ ही रही हैं और उनका ननिहाल तो श्वेता बच्चन संग रिश्ता बहुत खास है।

Credit: Instagram

मां के किस्से

श्वेता ने हमेशा ही अपने बच्चों के लिए बहुत किया है। जिसमें से एक किस्सा याद करते हुए अक्सर ही नव्या शर्म से पानी पानी हो जाती हैं।

Credit: Instagram

मां ने दिया तोहफा

श्वेता ने नव्या को 13वें बर्थडे पर बहुत ही खास और अतरंगी बर्थडे गिफ्ट दिया था। जिसको लेकर आज तक नव्या इतनी खुश नहीं हैं।

Credit: Instagram

क्या था गिफ्ट

श्वेता ने नव्या को उस उम्र में बर्थडे गिफ्ट के तौर पर अपनी Gmail ID खोलने की इजाजत दी थी।

Credit: Instagram

नव्या की Gmail ID

जिसपर नव्या ने खुश होकर अपनी पहली Gmail ID बनाई थी, जिसको सुनकर उन्हें आज भी शर्म आती है। नव्या की जीमेल आईडी थी Navyamagic@gmail.com

Credit: Instagram

मां को बताया चीटर

Gmail की आईडी बनाने की इजाजत देने पर नव्या ने मां को चीटर बताया कि ऐसा तोहफा कौन देता है।

Credit: Instagram

फिर मिला ऐसा गिफ्ट

Gmail ही नहीं श्वेता ने नव्या को फेसबुक आईडी बनाने देने की इजाजत भी बर्थडे गिफ्टे के तौर पर ही दी थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पत्नी आलिया की इस आदत से खूब चिढ़ते हैं रणबीर कपूर, सुबह सुबह ऐसे होता है घर में क्लेश​

ऐसी और स्टोरीज देखें