Apr 24, 2024
अवनि बागरोलाहाइट के मामले में पूरा बच्चन परिवार ही सुर्खियों में रहता है। जानें अमिताभ से लेकर आराध्या बच्चन तक की हाइट कितने फीट है।
Credit: Instagram
बिग बी की हाइट 6 फीट डेढ़ इंच है।
Credit: Instagram
जया जी और अमिताभ बच्चन की हाइट में काफी फर्क है, मिसेज बच्चन की हाइट 5 फीट 2 इंच है।
Credit: Instagram
बेटा अभिषेक हाइट के मामले में पिता अमिताभ पर ही गया है, उनकी हाइट 6 फीट 1 इंच है।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या की हाइट भी कुछ कम नहीं हैं, वे 5 फीट 7 इंच की हैं।
Credit: Instagram
12 साल की आराध्या हाइट के मामले में परिवार में किसी से कम नहीं हैं। आराध्या की हाइट अभी ही 5 फीट 6 इंच है।
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की हाइट भी गजब है, वे करीब 5 फीट 8 इंच लंबी हैं।
Credit: Instagram
श्वेता नंदा की बेटी नव्या हाइट के मामले में मां से छोटी हैं, उनकी हाइट करीब 5 फीट 5 या 6 इंच है।
Credit: Instagram
श्वेता नंदा के बेटे की हाइट नाना अमिताभ से मिलती है, अगस्त्य 6 फीट 1 इंच से ज्यादा लंबे हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स