अमिताभ से पहले कौन था जलसा का मालिक, अंदर से ऐसा द‍िखता है 120 करोड़ का ये बंगला

कुलदीप राघव

Sep 20, 2023

जलसा में रहते हैं अमिताभ

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन और उनका परिवार मुंबई के जुहू स्थित जलसा नाम के बंगले में रहता है।

Credit: Instagram

IND VS AUS LIVE SCORE

बेहद खूबसूरत है बंगला

यह बंगला अंदर से क‍ितना खूबसूरत और अलीशान है, ये तस्‍वीरें देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा। इसी बंगले में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या रहते हैं।

Credit: Instagram

Amitabh Bachchan Favorite food Lapsi recipe

यहीं करते हैं फैंस का अभिवादन

यही वो बंगला है जहां बिग बी हर रविवार को बाहर आकर फैंस का अभिवादन करते हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Odisha Package

महल से कम नहीं जलसा

जलसा का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। यहां सुंदर फर्नीचर और डेकोरेशन का सामान है। जलसा देखने में किसी महल से कम नहीं लगता है।

Credit: Instagram

Dengue

रमेश सिप्पी का था बंगला

जाने-माने डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अमिताभ को यह बंगला अपनी फिल्म सत्ते पे सत्ता में एक्टिंग के लिए दिया था। उसके बाद यह अमिताभ को इतना पसंद आ गया कि उन्होंने इसे खरीद लिया।

Credit: Instagram

जलसा की कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जलसा की कीमत 100 से 120 करोड़ के बीच है।

Credit: Instagram

फिल्मों की शूटिंग हुई

फिल्म चुपके-चुपके, 'आनंद, नमक हराम, सत्ते पर सत्ता' जैसी फिल्मों की शूटिंग भी जलसा में ही हुई थी।

Credit: Instagram

पहले खरीदा था प्रतीक्षा

अमिताभ ने जो पहला घर खरीदा था, उसका नाम प्रतीक्षा है। प्रतीक्षा और जलसा से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Credit: Instagram

तीन बंगलों के मालिक

जलसा और प्रतीक्षा के अलावा अमिताभ बच्चन के पास 'जनक' नाम का बंगला है। इसमें वह अपना ऑफिस चलाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बदलें फ्रिज में खीरा रखने का तरीका, लंबे समय तक रहेगा फ्रेश

ऐसी और स्टोरीज देखें