पक्के सनातनी हैं अमिताभ बच्चन, जलसा में सुबह-सुबह ऐसे करने लगते हैं पूजा पाठ

Feb 15, 2024

अवनि बागरोला

अमिताभ का घर

अमिताभ बच्चन का मुंबई वाला घर जलसा खूबसूरती से लेकर लोकेशन के मामले में अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है।

Credit: Instagram

इतनी है प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन का 10,125 वर्गफीट का दो मंजिला बंगला करीब 150 करोड़ की कीमत के आस पास का है।

Credit: Instagram

बेहद खूबसूरत

इस बेहद खूबसूरत घर में करीब 5 बेडरूम हैं, पूल है, जिम है और बहुत ही आलीशान सा गार्डन है।

Credit: Instagram

पूजा पाठ

अमिताभ और उनके परिवार का पूजा पाठ में भी खूब विश्वास है। जिसके लिए उन्होंने घर पर खास मंदिर बनवाया है।

Credit: Instagram

खास पूजा घर

जलसा में गार्डन में बहुत ही खूबसूरत सा सफेद मार्बल का मंदिर है।

Credit: Instagram

होती है पूजा

अमिताभ रोज नहा धोकर अपने दिन की शुरुआत पूजा पाठ करके तो आंगन में तुलसी मां को जल चढ़ाकर करते हैं।

Credit: Instagram

प्यारा मंदिर

सच्चे सनातनी अमिताभ ने घर के मंदिर को घंटीयों से सजाया है।

Credit: Instagram

सब भगवान विराजमान

जलसा के मंदिर में राम, सीता, लक्ष्मण, शिव जी, हनुमान जी, गणपति जी, कृष्ण भगवान तो मां सरस्वती भी विराजमान हैं।

Credit: Instagram

पूजन है जरूरी

सफल जीवन जीने के लिए बेशक ही पूजा पाठ में मन लगाना और ईश्वर को धन्यवाद कहना जरूरी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: V अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें