Nov 26, 2024

कोई कुछ भी कहे, बेटा कभी नहीं छोड़ेगा साथ, सारे पिता गांठ बांध लें अमिताभ की ये चार बात

Suneet Singh

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के कितने बड़े स्टार हैं ये बताने की जरूरत नहीं हैं। वह हिंदी सिनेमा का पर्याय बन चुके हैं।

Credit: facebook

पर्दे पर अमिताभ ने कभी भाई बनकर तालियां बटोरीं तो कभी बाप बनकर लोगों को भावुक किया।

Credit: facebook

शानदार पिता है अमिताभ

अमिताभ बच्चन रियल लाइफ में भी बहुत अच्छे पिता हैं। उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश बहुत ही शानदार तरीके से की है।

Credit: facebook

बेटे अभिषेक का वक्त चाहे जैसा भी हो, हर हालात में अमिताभ उनके साथ चट्टान की तरह खड़े दिखे।

Credit: facebook

अमिताभ से सीखें ये 4 बात

अमिताभ ने हमेशा साबित किया है कि वह अच्छे अभिनेता के साथ ही बहुत शानदार बाप भी हैं। हर पिता को अमिताभ से ये 4 बातें जरूर सीखनी चाहिए:

Credit: facebook

हौसला बढ़ाना

अमिताभ बेटे अभिषेक की हौसलाअफजाई का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वह हर मोड़ पर बेटे की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं।

Credit: facebook

जीवन का मतलब समझाना

असफल फिल्मी करियर को लेकर जहां लाखों फैंस अभिषेक को ट्रोल करते हैं वही अमिताभ उन्हें समझाते हैं कि जीवन का मतलब हारना या जीतना नहीं बल्कि सीखना होता है।

Credit: facebook

अपना काम करते रहना

अमिताभ ने हेमशा बेटे अभिषेक को आलोचनाओं पर ध्यान ना देते हुए अपना काम करते रहने की सलाह देते हैं।

Credit: facebook

परिवार की अहमियत

अमिताभ ने हमेशा अपनी फैमिली को सबसे आगे रखा है। यही बात वह अभिषेक को भी सिखाते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: K अक्षर से बेबी गर्ल के लिए बेस्ट नाम, देखें हिंदू मॉडर्न Baby Names

Find out More